Logo
जशपुर जिले में पिकअप और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गए। वहीं दोनों चालकों को हल्की चोटें आई हैं।

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पिकअप और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गए। वहीं दोनों चालकों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि, यह हादसा यातायात सुरक्षा में लगाए गए बोर्ड के कारण हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे कोतबा के हाईस्कूल के मुख्य द्वार पर पिकअप और ट्रक में भिड़त हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गए जबकि चालकों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि, यह हादसा यातायात सुरक्षा में लगाए गए बोर्ड के कारण हुआ। दोनों वाहन चालक इस बोर्ड को पार करने की होड़ में थे इस वजह से सीधी टक्कर हो गई। 

आगे की कार्रवाई कर रही पुलिस 

बता दें कि, पिकअप खैरागढ़ से पपीता फल लोड कर बौधगया जा रही थी जबकि ट्रक अंबिकापुर जा रही थी। घटना में फल बर्बाद हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई कर रही है। 

5379487