Logo
देशभर में आज 75वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। राजधानी रायपुर के बूढ़ा गार्डन में सामाजिक संस्था हर की पौड़ी ने गरिमापूर्वक आयोजन रखा। 

रायपुर। आज पूरा देश धूमधाम से अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब गार्डन में भी ध्वजारोहण किया गया। बूढ़ा तालाब गार्डन में सामाजिक संस्था हर की पौड़ी ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। हर की पौड़ी में रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर हर की पौड़ी के संरक्षक दीपक शर्मा ने प्रमोद दुबे का आत्मीय स्वागत किया। वहीं ग्रुप के माननीय सदस्यों ने भी निगम सभापति का जोरदार स्वागत किया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय देवांगन, नवरत्न माहेश्वरी, उपेंद्र डुकरे, सुनील बंसल, वीजय बेगानी, ज्ञानचंद पारेख, बलजीत, मो.शाहिद, मनोज राठी, हिरेंद्र यादव, आशीष व्यास, महेंद्र जाधव, चेतन चावड़ा, संयम, मधु अग्रवाल, प्रखर, नेहा, गोलू नायक, वर्षा देवांगन, आकांक्षा शुक्ला, विपिन द्विवेदी, कसार जी, भारती सिन्हा, मधु दुबे, अर्चना निलेश गोपावार और शिवांश गोपावार मौजूद रहे। 

राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

इधर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने तिरंगा फहराया। राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्कूल-कॉलेजों और संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने गणतंत्र दिवस समारोह में शानदार प्रस्तुति दी। राजधानी में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने परेड की सलामी ली। उन्होंने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े। इसके बाद पुलिस के बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। सभी नेताओं, पुलिस अधिकारियों और आम लोगों ने खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

5379487