Logo
भीड़भरी सड़क पर एक युवक युवती पर ताबड़तोड़ चाकू चलाता है। जान लेने के बाद आराम से वहीं खड़ा होकर हाथ साफ करता रहता है। लेकिन सड़क पर चल रहे लोगों में से कोई उसे रोकने के लिए आगे नहीं आता। 

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ की सड़कों पर खुलेआम चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले बड़े शहरों तक सीमित ऐसी घटनाएं अब छोटे-छोटे कस्बों तक से सामने आने लगी हैं। इसी तरह की एक वारदात गौरेला-पेंड्रा में बुधवार की सुबह भीड़-भड़ से भरी बीच सड़क पर सामने आई है। एक युवक ने युवती के शरीर को चाकू से गोद डाला। गौरेला स्टेट बैंक के सामने हुई इस वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती और युवक के बीच पहले से ही बातचीत और विवाद चल रहा था। युवती के साथ आए एक नाबालिग युवक और किशोरी को मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि, युवक उसे कई दिनों से परेशान कर रहा था। किशोरी के मुताबिक युवक किसी मोबाइल की मांग युवती से कर रहा था। फिर अचानक बीच सड़क पर चाकू निकालकर मारने लगा। युवक ने युवती पर चाकू के इतने वार किए कि, युवती चंद सेकंड में सड़क पर गिर गई। उसके गिरने के बाद भी युवक चाकू चलाता रहा। युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

चाकू मारने के बाद काफी देर वहीं खड़ा रहा युवक
चाकूबाज युवक इतना निर्भीक था कि, चाकू से कई वार करने के बाद आराम से वहीं खड़ा रहा। अपना चाकू साफ करता रहा। भीड़ भरी सड़क पर लोग आते- जाते रहे लेकिन किसी ने भी उसे रोकने या फिर पकड़ने की कोशिश नहीं की। वारदात की सुचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई है।

5379487