Logo
सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर ने बलिदानी मेजर सत्य प्रदीप दत्ता के आवास में जाकर उनकी वीर माता-पिता को सम्मानित किया। 

रायपुर। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर ने अपने अंतर्गत आने वाले जिलों के सभी सैन्य बलिदानियों को उनके बलिदान दिवस में उनके आवास में जाकर वीर नारी/ वीर माता-पिता को सम्मानित करते हैं ।

आज रायपुर शहर में बलिदानी मेजर सत्य प्रदीप दत्ता के आवास में जाकर उनकी वीर माता भारती दत्ता को कैप्टन (भा०नौ०) अनिल कुमार शर्मा (से०नि०), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, रायपुर ने सम्मानित किया। 

Members of Sainik Welfare Office honoured him by giving him a shawl
सैनिक कल्याण कार्यालय के सदस्यों ने शाल देकर किया सम्मान

शांति स्थापना के लिए अफ्रीका में दिया था बलिदान  

छत्तीसगढ़ माटी के वीर सपूत मेजर सत्य प्रदीप दत्ता भारतीय सेना के 320 फील्ड एम्बुलेंस में मेजर के पद पर कार्यरत थे। उन्हें भारत सरकार ने 1993 में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में चयन करके सोमानिया (आफ्रीका) में चल रहे गृह युद्ध में शांति स्थापना के लिए भेजा गया था। अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 31 अगस्त 1994 में एक बम विस्फोट में उन्होंने अपना बलिदान दिया था।

इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के मनसूबों पर फिरा पानी : सुरक्षाबलों ने 4-4 किग्रा के 3 IED बरामद किए, बीडीएस टीम ने किया डिफ्यूज, देखिए VIDEO

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर परिजनों के अलावा सूबेदार आर.पी. मिश्रा, सिपाही छोटे लाल ठाकुर और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रायपुर के अन्य सेवा निवृत्त सैनिक मौजूद रहे।  

5379487