धमतरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक मगरलोड जिला धमतरी में विशेष प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शिक्षा, पर्यावरण, गौ सेवा, स्वच्छता, नवाचार, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, खेल, संस्कार और संस्कृति, स्वालंबन, अनुशासन इत्यादि क्षेत्रों में विशेष योग्यता रखने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन साहू दंपति तुमनचंद साहू और रंजीता साहू ने किया। आयोजक तुमनचंद साहू ने कहा कि, बच्चों में बहुत सारी प्रतिभा छुपी हुई है। उन्हें केवल पढ़ाई ही नहीं अन्य जीवन उपयोगी, नैतिक और मानव मूल्य निहित आदर्शों में भी आगे रहना है तभी सब मिल कर एक बेहतर समाज का निर्माण सकते हैं। हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ नैतिक संस्कार और मानवता से संपन्न बच्चों को मंच और सम्मान देना है।
धमतरी। समारोह के दौरान विद्यार्थियों को समझाया स्वच्छता का महत्व. @DhamtariDist #chhattisgarh @SchoolEduCgGov #Students pic.twitter.com/jsYeo8TQRm
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 6, 2024
अच्छे कामों को मिली सराहना
विद्यार्थियों द्वारा उनके किए छोटे-छोटे कार्यों के लिए उनका सम्मान किया गया तो सभी बहुत ही उत्साहित नजर आए। किसी ने ये नहीं सोचा था कि, नल की टोटी बदलने से उनका सम्मान होगा, किसी ने गाय को चारा दिया तो उनका सम्मान हुआ, किसी ने पेड़ लगाए तो अवॉर्ड मिला। किसी को अनुशासन, तो किसी को आज्ञाकारी विद्यार्थी चुन कर सम्मानित किया गया।
धमतरी। विद्यार्थियों ने साझा किया अपना अनुभव. @DhamtariDist#chhattisgarh @SchoolEduCgGov #Students pic.twitter.com/KpANYJbw5J
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 6, 2024
इन बच्चों को किया गया सम्मानित
यमन कुमार, वैभव कुमार, कुमारी क्षमता, पलावन, तोषण कुमार, देव साहू, दुर्गेश कुमार, तेजस्वी, प्रियंका, चांदनी टंडन, ज्योति, वीरेंद्र कुमार और हेमचंद को उनके विशेष प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। संस्था प्रमुख और प्रभारी प्राचार्य आत्माराम साहू ने कार्यक्रम को बहुत ही प्रेरणादायक और नई पहल बताया। मंच संचालन और आभार प्रदर्शन व्याख्याता एस. आर.कुर्रे ने किया।