रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। ये पति-पत्नी चोरी के इरादे से ही नागपुर से रायपुर शिफ्ट हुए थे। फिर अलग-अलग जगहों से बाइक चोरी कर बेचने की फिराक में थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह मामला आजाद चौक पुलिस थाने का है।
दरअसल, आजाद चौक पुलिस इलाके में बाइक चोरी के मामलों की जांच कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि, संदिग्ध पति-पत्नी कुछ गाड़ियों को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने एक टीम रवाना किया और दोनों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की।
न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
पूछताछ में पता चला कि, आरोपी अनमोल जनबन्धु (20 साल) और उसकी पत्नी गीता जनबन्धु (20 साल) नागपुर के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही वे रायपुर के खमतराई में छठ तालाब के पास शिफ्ट हुए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने शहर के अलग-अलग जगहों से 8 दो पहिया और एक ई रिक्शा चुराई है। इसके बाद पुलिस ने गाड़ियों को बरामद कर लिया और आरोपी दंपतियों को कोर्ट में पेश किया। फिर न्यायिक रिमांड में उन्हें जेल भेजा गया है।
सफाई टीम पर बदमाशों ने किया हमला
वहीं बिलासपुर में कचरा उठाने पहुंची सफाई टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने जेसीबी में तोड़फोड़ कर वाहन चालक की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। घटना नगर निगम सीमा क्षेत्र के जोन 7 स्थित अशोक नगर अटल आवास के पास की है।
अक्रोशित निगमकर्मियों ने किया थाने का घेराव
दरअसल, सफाई कर रहे टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस हमले में जेसीबी चालक रमेश कुमार लहरे के साथ मारपीट की। घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। वहीं अक्रोशित निगमकर्मियों ने सरकंडा थाने का घेराव किया। उन्होंने कर्मचारी नेता नंदकुमार कुशवाहा और पीड़ित नरेश कुमार लहरे ने अधिकारी का सहयोग नहीं मिलने का आरोप भी लगाया है।