Rajasthan News: जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में शुक्रवार दोपहर को मोर्टार बम फटने से BSF के तीन जवान घायल हो गए। जिसकी वजह से हड़कंप मच गया। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की खबर सुनकर वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक मोर्टार बम युध्दाभ्यास के दौरान फट गया। जिसकी वजह से बड़ा हादसा हुआ। BSF के तीनों घायल जवानों की पहचान उदय, सुविमल और अभिषेक के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान सरकार का पशुपालकों को तोहफा, बिना ब्याज के मिलेगा 1 लाख रुपए का लोन
खतरे से बाहर हैं सभी जवान
जानकारी के मुताबिक उदय और अभिषेक दोनों जवानों की हालत गंभीर है। जबकि सुविल और राहुल स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं। फिलहाल पोकरण अस्पताल में इलाज कराने के बाद चारों जवानों को जोधपुर रेफर कर दिया गया। जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ट्रेनिंग ले रहे थे चारों जवान
पोकरण में जवानों को हर तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। चारों जवान यहां पर ट्रेनिंग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस ट्रेनिंग सेंटर में देश की सभी फोर्सेज के जवान ट्रेनिंग लेने के बाद देश की सुरक्षा में तैनात होते किए जाते हैं। यहां पर जवानों को ट्रेनिंग के दौरान हथियार चलाने से सभी प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है।