Logo
कोयले की बंद पड़ी खदानों में सुरंगें बनाकर कोयला निकालने का सिलसिला विश्मपुर की खदान में लगातार जारी है। हादसों के बाद भी ये खनन करना नहीं छोड़ते।

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चट्टान गिरने से एक व्यक्ति दब गया था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तीन दिन तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर उसके शव को निकाल लिया गया है। 

दरअसल, सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर की बंद खदान से चोरी-छुपे कोयला निकालकर बेचने का सिलसिला वर्षों से जारी है। पिछले दिनों इसी तरह अवैध तरीके से कोयले का उत्खनन किया जा रहा था। तस्करों ने बन्द पड़ी खदान में लंबी सुरंग जमीन के नीचे बनाई थी। हर रोज समूह बनाकर लोग सुरंग के अंदर कोयला निकालने के लिए दाखिल होते थे और कोयला निकाला करते थे। 

5 लोग भाग निकले, 1 ग्रामीण दब गया

रोजाना यह काम चलता था, तीन दिन पहले 6 लोग कोयला चोरी करने के लिए सुरंग में अंदर घुसे हुए थे। तभी अचानक सुरंग की छत भरभरा कर गिर गई, किसी तरह 5 लोगों ने सुरंग से बाहर भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन एक ग्रामीण सुरंग के अंदर ही दबा रह गया था। इस मामले की सूचना मिलते ही एसईसीएल, डीडीआरएफ और पुलिस के 58 लोगों की संयुक्त टीम लगाकर तीन दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। जिसके बाद ग्रामीण के शव को बहार निकल गया है।

CH Govt hbm ad
5379487