Logo
Madhya Pradesh Today News Hindi: मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार, 21 सितंबर को राजधानी भोपाल के विकास के रोडमैप पर चर्चा करेंगे। मंत्रालय में वह संबंधित अफसरों की बैठक लेंगे। वहीं कांग्रेस हरदा जिले में किसान न्याय यात्रा निकालेगी।

Madhya Pradesh Today News Hindi: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update 

  • कंटेनर में आग, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान 
    आगर मालवा में शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर तनोड़िया के पास एक कंटेनर में आग लग गई। हादसे में वाहन चालक और सहयोगी ने चलते कंटेनर से कूदकर अपनी जान बचाई। तनोड़िया चौकी के एएसआई अरविंद तोमर ने बताया, इंदौर से कंटेनर क्रमांक HR 55 X 5889 पशुओं के खाने का सामन लेकर जा रहा था। 
  • भोपाल के विकास का बनेगा रोडमैप 
    मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को विभिन्न विभागों की बैठकें करेंगे। सुबह 11 बजे सीएम आरोग्य भारती के अखिल भारतीय सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। यह कार्यक्रम ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विद्यालय परिसर में होना है। शाम 4:30 बजे सीएम हाउस में भोपाल के विकास को लेकर अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में राजधानी के विकास का रोडमैप तय होगा। शाम 6:30 बजे सीएम क्षमावाणी महोत्सव में शामिल होंगे। 
  • कांग्रेस की हरदा में किसान न्याय यात्रा 
    कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा शनिवार को हरदा में होनी है। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली निकाली। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन देकर सोयाबीन, धान, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की। कहा, सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार, गेहूं की उपज 2700 रुपए और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल खरीदे। साथ ही सोयाबीन की का समर्थन मूल्य 6000 रुपए प्रति क्विंटल किया जाए।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update: इंदौर-उज्जैन में हल्की बारिश, MP में 24 से मानसून का स्ट्रांग सिस्टम, जानें मौसम का हाल 
 

5379487