Logo
विद्युत प्रवाह 4 घंटे बंद होने के कारण रायपुर की सभी 45 नई व पुरानी पानी टंकियों में जलभराव नहीं होगा।

रायपुर। शहर में गुरुवार शाम नलों से जल आपूर्ति ठप रहेगी। विद्युत वितरण कंपनी 33 केवी विस्तार एवं आवश्यक सुधार कार्य के लिए शटडाउन ले रहा है। इसके कारण जल आपूर्ति प्रभावित होगी। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 33 केवी लाइन विस्तार और आवश्यक सुधार कार्य के लिए फिल्टर प्लांट फीडर में 26 सितंबर को केव्ही इंटेकवेल आउटगोइंग और 11 केवी फिल्टर प्लांट फीडर में विद्युत प्रवाह सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।

इसके कारण 47.5 एमएलडी प्लांट, 80 एमएलडी पुराना प्लांट और 80 एमएलडी के नए प्लांट सहित 150 एमएलडी क्षमता से भरने वाली सभी पानी टंकियों में गुरुवार को सुबह जल प्रदाय होने के बाद शाम के समय जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता शरद ध्रुव ने बताया कि शुक्रवार सुबह शहर में लोगों को नलों से नियमित रूप से पानी मिलने लगेगा।

इसे भी पढ़ें... पुलिस की परेशानी : ऑनलाइन साइट पर बटनदार चाकू से लेकर पंच, पिस्टल तक उपलब्ध

45 पानी टंकियों से आपूर्ति प्रभावित

26 सितंबर को विद्युत प्रवाह 4 घंटे बंद होने के कारण शहर की सभी 45 नई व पुरानी पानी टंकियों में जलभराव नहीं होगा। इस कारण इन टंकियों से शाम के समय नियमित जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा बिजली मरम्मत का कार्य होने से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक इंटेकवेल और 11 केवी फिल्टर प्लांट फीडर में बिजली बंद रहेगी।

5379487