Logo
15 मई की शाम शहर की छह टंकियों से जल आपूर्ति नहीं होगी। इससे करीब 50 हजार शहरवासी प्रभावित होंगे। 

■ 50 हजार शहरवासी होंगे प्रभावित
■ काम के दौरान 10 घंटे का शटडाउन रहेगा 

रायपुर। शहर में 15 मई की शाम राजधानी की छह टंकियों से पानी की आपूर्ति ठप रहेगी। भाठागांव स्थित 47.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट के पुराने प्लांट की रॉ वाटर पाइपलाइन को नई 80 एमएलडी रॉ वाटर पाइपलाइन से इंटर कनेक्ट किया जाना है। इस बुधवार कारण सुबह पानी की जाएगी, इसके बाद शाम के समय जल आपूर्ति नहीं होगी। 

कनेक्शन का काम करने जल विभाग 10 घंटे का शटडाउन लेगा। इस दौरान 15 मई की शाम शहर की छह टंकियों से जल आपूर्ति नहीं होगी। इससे करीब 50 हजार शहरवासी प्रभावित होंगे। काम पूरा होने के बाद 16 मई की सुबह नियमित जल आपूर्ति शुरू होगी। 

इन टंकियों से जल आपूर्ति रहेगी बाधित 

फिल्टर प्लांट के प्रभारी अधिकारी नरसिंग फरेंद्र ने बताया, कि पाइपलाइन के इंटर कनेक्शन कार्य के कारण बैरनबाजार की पुरानी और नई टंकी, देवेंद्र नगर की नई और पुरानी टंकी संजय बगर पानी टंकी और महापौर निवास स्थित टंकी से पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। प्रमवित इलाकों में मांग के अनुसर वैकल्पिक रूप से टैंकर भेजकर जल आपूर्ति की जाएगी। 

5379487