जगदलपुर। धनपूंजी स्थित परिवहन विभाग के चेक पोस्ट में जाने एवं आने वाले 963 वाहन परिवहन नियमों का उल्लंघन करते मिले। जिन पर 21 लाख 90 हजार 560 रूपए का जुर्माना किया गया। इसमें से 720 वाहन सीमावर्ती राज्यों उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना की मिली। साथ ही 43 वाहनों को जारी परमिट से 43 हजार रूपए, परमिट से टैक्स में 48 हजार 570 रूपए, मासिक कर से 55 हजार 760 रूपए, तैमासिक कर से 12 हजार 230 रूपए एवं 7 वाहनों पर ई-चालान से एक लाख 10 हजार रूपए वसूल किया गया।
उल्लेखनीय है कि, दूसरे राज्यों की वाहनों के साथ-साथ अन्य वाहन छत्तीसगढ़ राज्य का बिना टैक्स दिए ही चल रही हैं। यही कारण है कि जांच के दौरान दूसरे राज्य की वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, उसके बाद भी वाहन चालक एवं मालिकों का ध्यान नहीं है। बताया जा रहा है कि बेरियर में परिवहन विभाग ने धर्मकांटा का निर्माण किया पर जिस जमीन पर धर्मकांटा बनाया गया। वह जमीन विवादित होने के चलते धर्मकांटा 9 माह से शुरू नहीं किया गया।
नियमों का पालन करें
चेक पोस्ट के प्रभारी एवं निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर सख्ती की जा रही है। इसलिए चालक एवं मालिक वाहन नियमों का पालन करें।