रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से निजी जमीन पर जबरदस्ती कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। जमीन विवाद के चलते कुछ लोग बिल्डिंग मट्रेरियल सप्लायर की जमीन की दीवार को तोड़कर लोहा गेट चोरी कर ले गए। आरोपी मालिक के ऊपर जमीन को बेचने के लिए दबाव बना रहा था। जिसके बाद मना करने पर आरोपी और उसके साथियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है।
मामले में पीड़ित पीड़ित अरविन्द बंसल ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है शिकायत में उन्होंने बताया कि,वह बिल्डिंग मट्रेरियल सप्लाई का काम करता है। जिसके ग्राम चंदनडीह स्थित पैतृक जमीन की बाउण्ड्रीवॉल और गेट को आरोपी लक्ष्मण खेमानी और उसके साथियों ने पूरी तरह से तोड़ दिया। इस दौरान आरोपियों ने गालीगलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी।
आरोपी ने बाउण्ड्रीवॉल तोड़ रास्ता बनाया
पीड़ित अरविन्द बंसल ने बताया कि, उनके जमीन के पीछे की जमीन को लक्ष्मण खेमानी ने 4 साल पहले ख़रीदा था जिसके आने जाने का रास्ता नहीं था। जिसके बाद हमारी जमीन को उसने खरीदने का प्रस्ताव रखा जिसे हमने ठुकरा दिया। इस बीच लक्ष्मण खेमानी ने जबरदस्ती जमीन के बाउण्ड्रीवॉल को तोड़कर रास्ता बनाने की कोशिश भी की। जिसकी सूचना वहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें दी। वहीं मामले का विरोध करने के बाद आरोपियों ने बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण करके दिया।
पीड़ित पर जमीन बेचने का बना रहा था दबाव
लक्ष्मण खेमानी ने अरविंद बंसल पर जमीन को कम दामों मे उसे बेचने का कई बार दबाव बनाया। लेकिन मना करने के बाद लक्ष्मण खेमानीअपने दोस्तों के साथ मिलकर बाउण्ड्रीवॉल को तोड़ कर लोहे के गेट को चोरी करके ले गया। इतना ही नहीं उसने अपनी कुछ कबाड़ के समान को जमीन में जबरदस्ती रख दिया था। जिसका विरोध करने पर लक्ष्मण खेमानी ने पीड़ितों के साथ गालीगलौज करने लगा।