Logo
लामनी पार्क में पर्यटकों की भीड़  देखने को मिली, लोग यहां पर विदेशी पक्षियों को देखने के लिए आ रहे हैं। 80 विदेशी पक्षियों को बर्ड पार्क में रखा गया है।

जगदलपुर- जगदलपुर में स्थित लामनी पार्क में पर्यटकों की भीड़  देखने को मिली, लोग यहां पर विदेशी पक्षियों को देखने के लिए आ रहे हैं। दरअसल, 80 विदेशी पक्षियों को बर्ड पार्क में रखा गया है। साथ ही पार्क की रौनक आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय पक्षी एमु बड़ा रही हैं। जिसे देखने के लिए पर्यटक लगातार यहां पर पहुंच रहे हैं। 

बता दे कि, पिछले साल बर्ड पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के 80 पक्षियों को लाया गया था। जिसमें सभी पक्षी पार्क की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस पार्क में पर्यटकों के आकर्षण के लिए आस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय पक्षी एमु को रखा गया है। जिसे देखने दुर दराज से पर्यटक पहुंच रहे हैं। वंही 300 एकड़ में फैले पार्क में अब पर्यटकों के लिए अलग-अलग एक्टिविटी भी रखने की योजना वन विभाग बना रहा है। पार्क में पहुंचने वाले पर्यटकों के लिये इस बार पार्क का राजस्व भी काफी बड़ा है। 

स्व सहायता की महिलाओं को मिला रोजगार...

30 लाख से अधिक की कमाई अब तक हो चुकी है और 25 महिला स्व सहायता को रोजगार देने का भी काम किया गया है। वहीं बर्ड पार्क को लेकर विभागके डीएफओ ने बताया कि, पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और पर्यटकों के लिए पार्क के अंदर रोमांच वाला सफर भी शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। जिसमें बुल्क सफारी, घुड़सवारी  भी की जाएगी। साथ ही कहा कि, शासन को जल्द ही पार्क के विकास और पर्यटकों के लिए विशेष कार्य के संबंध में पत्राचार भी किया जा चुका है और आने वाले दिनों में सभी काम शुरू कर दिए जायेंगे।

5379487