यशवंत गंजीर- कुरुद। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दृष्टिकोण और सोच बड़ा रख कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जिन संस्थाओं के लिए हमें जनादेश मिला है, उसके प्रति हम सर्वसम्मत होकर विकास की दिशा में आगे बढ़ें। पैसों की चिंता छोड़ दे, अपने स्तर के काम मैं बिना मांगे शहर के विकास के लिए दूंगा। उक्त बातें पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक कुरुद अजय चंद्राकर ने कुरुद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में कही।

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत परिसर करूद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जहां मुख्य अतिथि विधायक चंद्राकर के मौजूदगी में एसडीएम नभसिंह कोसले ने पहले अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर को पद गोपनीयता और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। 

अध्यक्ष- पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए लोग 

25 सालों में हमनें किया कुरुद का विकास 

मुख्य अतिथि विधायक श्री चन्द्राकर ने कहा कि, 25 सालों में हमने कुरुद का स्वरूप बदला है, यह मैं नही पूरा हिंदुस्तान कह रहा है। मुझे मेरे पद दायित्व पता है मैं उसके अनुरूप कार्य करता हूं। हम सब भी उस पदों की जिम्मेदारियों को बखूबी गंभीरता से निभाये जिसके लिए हमे जनादेश मिला है। उन्होंने बजट 2025-26 में कुरुद के विकास को लेकर शामिल सभी कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मेरे रहते आपको विकास कराने धन की चिंता करने की जरूरत नही है। उन्होंने शिक्षा, व्यवसाय के साथ कुरुद के मानव संसाधन को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने कुरूद के लिए एक नई औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना किये जाने की बात कही। साथ ही  पिछले कार्यकाल में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का विधायक, सांसद के प्रति  संवाद शून्यता पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को दलीय राजनीति से ऊपर उठकर अपने शहर के लिए उदार एवं अच्छे विचार के साथ काम करने की अपेक्षा जताई।

विकास के रथ को घर-घर पहुंचायेंगे-  नवनिर्वाचित अध्यक्ष

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमे अजय चंद्राकर जैसा नेतृत्व व मार्गदर्शक मिला है। हमारी परिषद ने जिस संकल्प के साथ शपथ ली है उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। मोदी जी की गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन एवं अजय जी के विकास रथ को हर घर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमे मिले जनादेश के प्रति प्रतिबद्धता बनाये रखने हमारी परिषद नशा मुक्त, साफ सुथरा नगर बनाये रखने संकल्पित रहेगी।अच्छे भाव व विचार के साथ नगर की तस्वीर बदलने का काम किया जायेगा। ज्योति ने कुरूद को सजाने, संवारने हेतु जनमानस से नागरिक जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा भी जताई। इसके पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने विकास पुरूष अजय चंद्राकर के बदौलत कूरुद नगर सहित क्षेत्र विकासशील से विकसित कुरुद की दिशा में आगे बढ़ रही है कि बात कह नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ये नेता और कार्यकर्ता रहे उपस्थित 

 तत्पश्चात तीन चरणों में 15 वार्डों के पार्षद उत्तम साहू, डुमेश साह, रजत चन्द्राकर, महेंद्र गायकवाड़, मिथलेश बैस, सीतेश सिन्हा, उर्वशी चंद्राकर, रवि प्रकाश मानिकपुरी, कविता चन्द्राकर, अर्जुन ध्रुव, राजकुमारी ध्रुव, राखी तपन चन्द्राकर, देवव्रत साहू, मनीष साहू और मंजू प्रमोद साहू को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस, आशु चन्द्रवंशी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन सिन्हा, शशी ठाकुर, कमलेश ठोकने, रविकांत चन्द्राकर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर, मंडल अध्यक्ष कृष्णकान्त साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद अध्यक्ष द्वय गीतेश्वरी साहू, वीरेंद्र साहू, मालक राम साहू, तारणी चन्द्राकर, आशीष शर्मा, मालक राम साहू, प्रमोद साहू, पंकज सिन्हा, कवि मीर अली मीर, झागेश्वर ध्रुव, लोकेश्वर सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, सत्यप्रकाश सिन्हा, खिलेंद्र चंद्राकर, रवि चंद्राकर, प्रभात बैस, थानेश्वर साहू, विकास चंद्राकर, हरीश माहेश्वरी, सुरेश महावर, विजय केला, अय्यूब खान, प्रमोद शर्मा, थानेश्वर तारक, टिकेश साहू, अनूप यादव, तहसीलदार दुर्गा साहू, एसडीओपी रागनी मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। आभार सीएमओ महेंद्र राज गुता एवं संचालन शिक्षक डी के साहू ने किया।