तुलसी राम जायसवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भाटापारा पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में तो खबरें आती रहती हैं। लेकिन अब भाटापारा यातायात विभाग की एक और गतिविधि सामने आई है, जो चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का कहना है कि, यातायात विभाग के अधिकारी माल वाहक वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, भाटापारा में कई लोग इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि यातायात विभाग के अधिकारी माल वाहक वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं। विभाग द्वारा टोकन सिस्टम लागू किया गया है, जिसके तहत उन वाहनों को, जो भाटापारा में माह में कई बार आते-जाते हैं, एक निर्धारित शुल्क के बदले टोकन जारी किया जाता है। इस व्यवस्था के तहत, बड़े माल वाहक वाहनों को एक माह के लिए 600 रुपये का टोकन दिया जाता है, जबकि छोटे माल वाहक वाहनों के लिए यह शुल्क 300 रुपये रखा गया है। हालांकि, यदि वाहन चालक यह टोकन नहीं खरीदते, तो उन पर चालानी कार्यवाही की जाती है।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया अवैध वसूली का रूप ले चुकी है।
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
इस मामले में जब जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है और संबंधित अधिकारियों से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई अवैध वसूली करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल
इस घटनाक्रम ने विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं और लोगों में आक्रोश पैदा किया है। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।