Logo
बीजापुर में पदस्थ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के जगदलपुर स्थित आवास में ACB और EOW की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई सुबह से लेकर शाम तक जारी रही।

अनिल सामंत- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ACB और EOW का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायत पर रविवार को बीजापुर में पदस्थ आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के जगदलपुर स्थित आवास में ACB और EOW की टीम ने दबिश दी। छापे की कार्रवाई सुबह 6 बजे से शाम तक जारी रही। लेकिन ACB और EOW ने सहायक आयुक्त के आवास से कितने की सम्पत्ति बरामद हुई इसका खुलासा नहीं किया है।

बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंद जी सिंह के शहर के धरमपुरा मार्ग पर स्थित विशाल मेगा मार्ट से सटे वर्गीस कालोनी स्थित निवास में सुबह ACB और EOW के एक दर्जन अधिकारी सुरक्षाबलों के साथ जवान पहुंचे। शनिवार- रविवार अवकाश के चलते सहायक आयुक्त आनंदजी जगदलपुर में थे, सबसे पहले छापामार दस्ता ने परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन अपने कब्जे में किया। उसके बाद सहायक आयुक्त से दस्तावेज, बैंक खाते और अन्य आवश्यक दस्तावेज की बारीकी से जांच की। शाम तक जांच की कार्रवाई जारी रही। जांच के दौरान बाहर से किसी को आवास के भीतर और अंदर से किसी को आवास के भीतर आने-जाने की अनुमति नही थी। 

सुकमा में भी टीम ने मारा छापा 

सहायक आयुक्त सिंह लंबे समय से दक्षिण बस्तर में पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि, एसीबी और ईओडब्लू की टीम बस्तर जिले के अलावा सुकमा जिले में कई ठिकानों में छापा मारा। जिसमे सुकमा डीएफओ समेत अन्य अधिकारी और कारोबारी सम्मलित है। टीम ने कोंटा और छिंदगढ़ में कई ठिकानों में दबिश दी है।

jindal steel jindal logo
5379487