Logo
election banner
कांकेर जिले से मरकाटोला धान खरीदी केंद्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लैंपस प्रभारी ने मनमर्जी करते हुए 4 ऑपरेटर की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। कांकेर जिले से मरकाटोला धान खरीदी केंद्र से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लैंपस प्रभारी ने मनमर्जी करते हुए 4 ऑपरेटर की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है। नियमतः प्रभारी को किसी की सेवा समाप्ति का अधिकार नहीं होता है। इसकी पुष्टि स्वयं विभाग के अधिकारी ने की है। 

मरकाटोला धान खरीदी केंद्र में चार ऑपरेटर जुगेश सोनवंशी, पूनम चंद सोनवानी, हरबंस जैन और सना अली सभी संविदा ऑपरेटर के पद पर 12 से 15 सालों से कार्यरत थे। लैंपस प्रभारी संतोष राजपूत ने 31 अगस्त को 12 माह का कार्यकाल पूरा होने की स्तिथि में सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया।

फिर से नौकरी के लिए नहीं किया आवेदन - लैंप्स प्रभारी

लैंपस प्रभारी ने यहां तर्क दिया कि, चारों ने पुनः नौकरी के लिए आवेदन नहीं किया था। ऑपरेटरों का आरोप है कि, 17 साल की नौकरी में हर साल 12 माह पूरा होते ही उनकी पुनर्नियुक्ति कर दी जाती थी, पहली बार उन्हें विभाग में आवेदन करने को कहा गया था। ऑपरेटर का आरोप है कि, लैंपस प्रभारी ने जानबूझकर उन्हें परेशान करने के लिए इस तरह की हरकत की है। हमें परेशान करने के लिए ही सेवा समाप्ति करने का अधिकार नहीं होने के बाद भी उन्होंने आदेश जारी किया है। 

मामले की होगी जांच- अधिकारी 

इस मामले में प्रभारी उपायुक्त सहकारिता एस एल दुग्गा का कहना है कि, प्रभारी को किसी की सेवा समाप्ति का अधिकार नहीं है। वह समिति की बैठक में प्रस्ताव रखकर सभी की सहमति से फैसला ले सकता है लेकिन वर्तमान में समिति भंग है ऐसे में उन्होंने आदेश कैसे निकाला इसकी जांच की जा रही है।
 

5379487