Logo
नकली होलोग्राम मामले में अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रायपुर। नकली होलोग्राम मामले में अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात शराब घोटाले मामले में जमानत मिली थी। जैसे ही वे जेल से बाहर निकले यूपी एसटीएफ की टीम ने तुरंत ही अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद अनवर समर्थकों और एसटीएफ के बीच जमकर बहस हुई। आज अनवर ढेबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

14 जून को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से मिली थी जमानत 

उल्लेखनीय है कि, शराब घोटाले मामले में ईडी की जांच के बाद आरोपी अनवर ढेबर रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे और शुक्रवार 14 जून को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर बेल दी थी। 

2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच कर रही है ईडी

छत्तीसगढ़ में ईडी 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कई आरोपी दोषी पाए गए हैं। उन्हीं में से एक आरोपी अनवर ढेबर को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 

ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल में बंद थे अनवर ढेबर

ईडी की टीम ने मई महीने में अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था। जिन्हें पूछताछ करने के बाद कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया था। इसके बाद अनवर ढेबर की जमानत याचिका रायपुर के स्पेशल कोर्ट में लगाई थी। जहां कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर को मेडिकल ग्राउंड पर अब जमानत पर रिहा कर दिया है। जैसे ही अनवर ढेबर सेंट्रल जेल से बाहर आए नकली होलोग्राम के मामले में यूपी एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

5379487