Logo
जशपुर जिले के मयाली नेचर पार्क में लोगों से भरी वोटिंग नाव पलट गई। इस दौरान नाव में सवार 7 लोग बाल- बाल बचे।

जितेन्द्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मयाली नेचर पार्क में लोगों से भरी वोटिंग नाव पलट गई। इस दौरान नाव में सवार 7 लोग बाल- बाल बचे। मौके पर तैनात SDRF की टीम ने सभी को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित निकाला। पूरा मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के मयाली नेचर पार्क की है। 

डीजल से भरा टैंकर पलटा

 रायगढ़ जिले में डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसके बाद तेल लूटने लोग के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोग बाल्टी, बोतल और बाकी बर्तनों में डीजल भर रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है। 

तेल लूटने उमड़ी लोगों की भीड़ 

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले में बिजली खंभे से टकराने के बाद डीजल टैंकर पलट गया। हादसे के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। धरमजयगढ़ से पत्थलगांव जाने वाले मार्ग के तेजपुर के पास यह हादसा हुआ। इसके बाद तेल लूटने वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग बाल्टी, बोतल और बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंचे। इसका वीडियो भी जारी हुआ है। 

5379487