Logo
बस्तर के सुकमा और कोंडागांव जिले में अभी उपलब्ध किट व दवाएं एक्सपायर, किसी का ध्यान ही नहीं है। बकावंड सीएचसी में एक वर्ष से धूल खा रही है सोनोग्राफी मशीन, उपयोग नहीं होने से हो गया कबाड़।

महेंद्र विश्वकर्मा - जगदलपुर। बस्तर संभाग के सातों जिलों के स्वास्थ्य केन्द्रों में लाखों रुपए की मेडिकल किट, दवाएं एक्सपायरी हो गई, जिसे नष्ट किया गया। पर सुकमा और कोंडागांव जिले में अभी भी एक्सपायर मेडिकल किट, दवाएं हैं। साथ बस्तर जिले के बकावंड सीएचसी में एक वर्ष पूर्व लगाए गए उपकरण इन दिनों कबाड़ बन गये हैं, इस ओर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं है।

हरिभूमि की टीम मंगलवार को संभागीय मुख्यालय से लगभग 6 किमी. दूर आड़ावाल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची। वहां केन्द्र के कर्मचारियों से बातचीत की तो पता चला कि, केन्द्र में आयरन की नीली दवाएं एक्सपायरी हो गई थीं, जिसे नष्ट किया गया। इसके अलावा एक वर्ष पूर्व मेडिकल किट पहुंचा पर केन्द्र में फ्रिज नहीं होने से किट खराब हो गया, जिसे नष्ट करना पड़ा। विगत 20 मई को केन्द्र को फ्रिज मिला, उसके बाद मेडिकल किट एवं दवाओं को फ्रिज में रख रहे हैं। हालांकि मेडिकल किट की दवाओं की एक्सपायरी डेट सितंबर 2024 बताया जा रहा है। केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार किया। साथ ही माड़पाल स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में फ्रिज नहीं होने से मेडिकल किट एवं सर्पदंश की दवाएं नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। जिले के बकावंड स्थित सीएचसी में एक वर्ष पूर्व सोनोग्राफी मशीन लगाया गया है, पर उस मशीन को चलाने के लिए एक भी डॉक्टर एवं कर्मचारी नहीं है, जिससे मशीन धूल खा रही है। 

एक्सपायर हुई दवाइयां
एक्सपायर हुई दवाइयां

महारानी अस्पताल में किट नहीं

बताया जा रहा है कि संभागीय मुख्यालय स्थित शासकीय जिला महारानी अस्पताल में भी मेडिकल किट एवं दवाएं पहुंची, लेकिन इस अस्पताल में एक दिन में लगभग 2-3 हजार जांच होती है, जिससे वर्तमान में एक भी किट नहीं है। हालांकि अस्पताल के लिए और भी किट मंगाए गए है। 

फ्रिज में रखी हुई एक्सपायर हुई दवाइयां
फ्रिज में रखी हुई एक्सपायर हुई दवाइयां

जिलों के सीएमएचओ को दिए निर्देश

बस्तर संभाग स्वास्थ्य सेवाएं के संयुक्त संचालक केके नाग ने इस संबंध में बताया कि संभाग के सातों जिलों के सीएमएचओ को एक्सपायरी के मेडिकल किट एवं दवाओं को नष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं, उसके बाद भी अस्पताल एवं केन्द्र में एक्सपायरी के मेडिकल किट एवं दवाएं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5379487