Ind vs aus, semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (73 रन) की शानदार पारी की बदौलत टीम ने 264 रन बनाए। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
मैच के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। विराट कोहली ने कूपर कोनोली के आउट होने के बाद भांगड़ा किया, केएल राहुल ने जबरदस्त कैच पकड़ा और जडेजा का थ्रो। आइए वीडियो और तस्वीरों में देखते हैं ऑस्ट्रेलियाई पारी के 5 सबसे बड़े मोमेंट्स।
1. शमी ने छोड़ा हेड का कैच
मोहम्मद शमी ने पारी के पहले ही ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर हेड को एक शानदार डिलीवरी फेंकी, जिस पर हेड के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद शमी के पास पहुंच गई। शमी ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन गेंद हाथ से छूट गई। हेड उस समय बिना खाता खोले क्रीज पर थे और बाद में उन्होंने 39 रन बनाए।
नहीं नहीं नहीं समी भाई ट्रैविस हेड का कैच नहीं छोड़ना था भाई
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) March 4, 2025
आफ़त हो जाता है ये आदमी 😀😀 pic.twitter.com/U45RVyVQZw
2. राहुल ने हवा में छलांग लगाकर पकड़ा जबरदस्त कैच
पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे कूपर कोनोली का खाता भी नहीं खुला और वे बिना रन बनाए आउट हो गए।
What A Catch By KL Rahul 🔥pic.twitter.com/eO7wJHYCzT
— 𝑨𝑹𝑴𝑨𝑵 ᴷᴸ ᴿᵃʰᵘˡ ˢᵗᵃⁿ (@CoolB0yArman01) March 4, 2025
तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने भारत को पहला विकेट दिलाया। उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिस पर कोनोली का बल्ले से बाहरी किनारा लगा और गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई। राहुल ने आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।
3. कूपर के आउट होते ही कोहली का भांगड़ा
कूपर कोनोली के शून्य पर आउट होते ही विराट कोहली का जश्न देखने लायक था। उन्होंने मैदान पर भांगड़ा करते हुए जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करने लगा। फैंस कोहली के इस अंदाज पर खूब मजे लेते नजर आए।
this guy never fails to bring a smile on my face lol pic.twitter.com/EzCR5Y1HnE
— . (@madhub4la) March 4, 2025
4. हेड रन आउट होने से बचे, जडेजा के थ्रो ने किया निराश
ट्रैविस हेड को चौथे ओवर में एक और जीवनदान मिला। हार्दिक पांड्या के ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड ने ड्राइव शॉट खेला और तेजी से रन लेने दौड़े। बॉल पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास गई, जिन्होंने तुरंत थ्रो किया, लेकिन बॉल स्टंप से चूक गई। इस समय हेड 12 रन पर खेल रहे थे और यह चूक भारत को भारी पड़ी।
Jadeja's reaction after missing the runout of Travis Head pic.twitter.com/uipr6c3qLB
— Radha (@Rkc1511165) March 4, 2025
5. वरुण चक्रवर्ती की पहली गेंद पर हेड आउट
नौवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया। वरुण चक्रवर्ती ने वनडे करियर में पहली बार ट्रैविस हेड को आउट किया। शुभमन गिल ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए हेड का कैच पकड़ा। इस तरह 39 रन बनाकर हेड पवेलियन लौटे और भारत को बड़ी सफलता मिली।
आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, ट्रेविस हेड हुवे कैच आऊट 39 रन बनाकर पवेलियन वापस वरुण चक्रवर्ती ने लिया विकेट।#INDvsAUS https://t.co/XVwJoJ63sg pic.twitter.com/f3V6H7JvLJ
— SanjaySahu Chitrakoot (@SanjaySahu5700) March 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 264 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49.3 ओवर में 10 खोकर 264 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके। अब देखना होगा कि भारतीय बलल्लेबाजों का प्रदर्शन कैसा रहता है।