Most wanted thief arrested : जींद के थाना सदर नरवाना की पुलिस ने चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक आरोपित को काबू किया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने 30 चोरी की वारदातों को कबूल किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान हांसावाला टोहाना फतेहाबाद हाल आबाद उकलाना निवासी सुल्तान के तौर पर हुई।
21 मामलों में रिकवरी, 40 का माल 20 में बेचता था
उप पुलिस अधीक्षक नरवाना अमित भाटिया ने मंगलवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि नरवाना के आसपास के क्षेत्र में सौर ऊर्जा प्लेटों व कंट्रोलरों की एक ही पैटर्न में चोरियां लगातार हो रही थीं। जिस पर पुलिस द्वारा पीड़ित किसानों की शिकायत पर मामले दर्ज किए जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हांसावाला टोहाना फतेहाबाद हाल आबाद उकलाना निवासी सुल्तान को गिरफ्तार किया। सुल्तान ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने 30 के करीब वारदात की हैं। जिनमें से उसने 21 वारदातों में पुलिस ने रिकवरी कर ली है। इसमें सात मामले सदर नरवाना, छह उचाना, चार उकलाना, एक बरवाला, एक सदर टोहाना, एक सदर हांसी, एक अग्रोहा के हैं। सौर ऊर्जा के एक कंट्रोलर की कीमत करीब 40-50 हजार रुपये है व आरोपित इन्हें 20 से 25 हजार रुपये में बेच देता था।
दनौदा चौकी की टीम ने पकड़ा
गौरतलब है कि 29 जनवरी को थाना सदर नरवाना में दलबीर वासी गांव सच्चाखेड़ा ने शिकायत देकर बताया था कि खेत में सिंचाई के लिए 10 एचपी का सोलर पंप लगवा रखा था। किसी ने सोलर के कंट्रोलर को चोरी कर लिया। इसी तरह पड़ोसी किसान कुलदीप के खेत से भी कंट्रोलर को चोरी कर लिया था। सदर थाना नरवाना पुलिस ने चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द आरोपितों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे। जिनकी पालना करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में दनौदा चौकी की टीम ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
उकलाना मंडी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है आरोपित
पूछताछ के दौरान आरोपित सुल्तान ने बताया कि वह उकलाना मंडी में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। पहले वह शक्ति सौर ऊर्जा की कंपनी में खेतों में सोलर पंप की प्लेट व कंट्रोलर लगाने का काम करता था। वह काफी समय पहले शक्ति कंपनी से बाहर हो गया था। उसके बाद वह निजी तौर पर खेतों में जाकर किसानों के ट्यूबवेल पर सौर ऊर्जा प्लेटों व कंट्रोलरों की सर्विस करने लगा। उसने लालच में आकर खेतों से सौर ऊर्जा प्लेट व कंट्रोलर चोरी करने लगा। वह अपनी मोटरसाइकिल पर खेतों में लगे सौर ऊर्जा प्लेटों व कंट्रोलरों की रेकी करता था। शाम को मोटर व कंट्रोलरों को चोरी करके बेच देता था। उसने करीब 30 वारदातों को अंजाम दिया है। जिनमें से कुछ स्थानों का उसे ध्यान भी नहीं है कि उसने कहां से चोरी की थी।
यह भी पढ़ें : क्या हो रहा है हरियाणा में : रोहतक के सूटकेस कांड के बाद बहादुरगढ़ में कंबल में लिपटा मिला महिला का शव, चाकू मारकर हत्या