जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे ओडिशा के मलकानगिरी जिले के कालीमेला स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर को चार दिन बाद कर्नाटक से बरामद कर लिया गया है। कालीमेला पुलिस की टीम लापता डॉक्टर भोई को लेकर कर्नाटक से ओडिशा के लिए रवाना हो चुकी है। पूरे मामले का खुलासा शुक्रवार को डॉक्टर के कालीमेला पहुंचने के बाद होने की संभावना है। 

गौरतलब है कि,  2 जून की सुबह कालीमेला स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर अमलान भोई  लापता हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मलकानगिरी नितेश बाधवानी ने जांच के बाद इस बात से साफ इंकार कर दिया था कि यह नक्सल वारदात नहीं है और न ही डॉक्टर के लापता होने के पीछे मरीजों के परिजनों से हुआ विवाद अपहरण का कारण था। मामले की सूक्ष्मता से जांच के दौरान उनके मोबाइल को ट्रेस कर पता लगाया जा रहा था। इसी बीच डॉक्टर  के कर्नाटक के रामचन्द्रपुर जिले के हरोली में होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही कालीमेला पुलिस की टीम कर्नाटक के लिए रवाना हो गई थी।

इसे भी पढ़े...डॉक्टर का अपहरण : एक - दिन पहले हुआ था मरीज के परिजनों से विवाद

आज होगा अपहरण की साजिश का पर्दाफाश 

मलकानगिरी एसडीओपी सचिन पटेल ने बताया कि, लापता डॉक्टर को कर्नाटक के हरोली से बरामद कर लिया गया है। देर रात तक पुलिस टीम उन्हें लेकर मलकानगिरी पहुंच जाएगी। शुक्रवार सुबह पूछताछ के बाद डॉक्टर के अपहरण का पर्दाफाश हो जाएगा।