Logo
कुरुद में अपराधियों ने सब इंपेक्टर कमिलचंद सोरी की कार में आग लगा दी थी। जिससे कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई थी। इसके आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यशवंत गंजीर- कुरुद। अपराधियों के हौसले अब इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब बदले की भावना से पुलिस अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं। 33 दिन पहले 31 दिसंबर को अज्ञात लोगों ने कुरुद थाना में पदस्थ सब इंपेक्टर कमिलचंद सोरी की कार में आग लगा दी थी। जिससे कार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गई थी। इसके आरोपी को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

This car was installed
इसी कार को लगाई थी कार 

बता दे कि अवैध नशीली टैबलेट बिक्री करते पकड़ाए आरोपी ही इसके अपराधी निकले। वही कुछ लोगो के गले से यह बाते नीचे नही उतर रही है। दरअसल, इस आगजनी के पीछे पुरानी रंजिश वजह बताई जा रही हैं। पकड़े गए 3 आरोपियों में से 2 आरोपी ने मिलकर एएसआई की कार को जला दिया था। इनमें गुलशन साहू निवासी कुहकुहा, जयप्रकाश साहू उर्फ गोलू कुरुद शामिल थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश उर्फ गोलू के छोटे भाई टिकेन्द्र उर्फ टिल्लू को हाफ मर्डर केस में एएसआई ने जेल भेजा था। इसी का बदला लेने कार में दोनों ने मिलकर आग लगाई थी।

ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई थी आग

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीव्ही कैमरे एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना की रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पास रखे बोतल से ज्वलशील पदार्थ को सेन्ट्रो कार कमांक सीजी 05 एजी 5532 मे डालकर माचिस मारकर अपने एक और साथी के साथ भागते हुये दिखाई दिया बताया है। आरोपीगणों को धारा 306 (च), 3(5) बीएनएस. धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट, 25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 

5379487