Logo
पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए छुईखदान पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि, राज्य में बैठी भाजपा की सरकार का चौदह माह के कार्यकाल की कोई उपलब्धि नहीं है। 

छुईखदान। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए छुईखदान पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि, राज्य में बैठी भाजपा की सरकार का चौदह माह के कार्यकाल की कोई उपलब्धि नहीं है। हमारे मात्र पांच साल के कार्यकाल मे सबको जमीनो का पट्टा था, आज नहीं है। पहले बिजली बिल हाफ था, आज दुगुना है, पहले मीटर से रिडिंग आज प्रीपेड, पहले चौबीस घंटे मे जिला बनाए तो सुधि लेने वाला नही है। यही कारण है कि, ये सरकार स्थानीय चुनाव को लगातार टालती रही। आज पूरा प्रदेश भाजपाई भय के साए मे हैं। लेकिन आप सभी को आश्वस्थ करना चाहता हूं कि, मुश्किल की इस घड़ी मे हम सब प्रदेश की जनता आपके साथ है।

उन्होंने आगे कहा कि, छुईखदान रियासत की रानी साहिबा नम्रता जी आपके नगर को एक सुसज्जित सर्व सुविधाओ से परिपूर्ण नगर के रूप मे देना चाहती हैं। जहां शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, रोजगार पर्यटन की व्यवस्था हो। ऐसे संकल्प के साथ चलने वाले प्रत्याशीयो को अपना मत देकर विजयी बनाएं। जहां तक सरकार की बात है तो हम सदन तक लडाई लडने तैयार बैठे है। कोई भी आ जाए पहले से संचालित योजनाओ को जो बंद करने का हिमाकत करेगा। उसे भूपेश बघेल और काग्रेस से टकराना होगा।

लोगों से वोट देने की अपील 

वहीं अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नम्रता गिरिराज किशोर ने कहा कि, हमारा राजपरिवार, हमारा राजमहल के साथ पीढ़ियों से आपके साथ पारिवारिक संबंध रहा है. हमारा परिवार क्षेत्र व नगर के विकास के लिए सदैव आपके साथ मिलकर काम किया है. आज हम भी आपसे वादा करते है कि, हमें आप आपना सहयोग आशीर्वाद दें. हम भी अपने शहर को एक सर्व सुविधा युक्त सुदर सक्षम खुशहाल छुईखदान बनाकर देंगे। 

भूपेश बघेल ने किया विकास- क्षेत्रीय विधायक

उक अवसर पर काग्रेस के क्षेत्रीय विधायक नीलांबर यशोदा वर्मा ने कहा कि आज ये जो विकास हुआ है। सब कका का दिया हुआ है, 13 महीना में छेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ।


 

5379487