Logo
पत्नी ने पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

नौशाद अहमद/सूरजपुर- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पत्नी ने पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद मृतक के पिता ने झिलमिली थाने में हत्या की जानकारी दी। लेकिन तब तक उनकी बहू घर से गायब हो गई थी। इसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचती है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा देती है। इतना ही नहीं कुछ ही घंटों में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाता है। 

बता दें, पुलिस की टीम ने जब आरोपी पत्नी को खोजने की कोशिश की तो कोरिया जिला के बैकुंठपुर के पास मिली और पूछताछ में पता चला कि, हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दिसंबर में उसके घर में आई उससे शादी भी की, लेकिन वो मुझपर शक करता था और हमेशा इस बात को लेकर झगड़े होते थे। जिस दिन हत्या की, उस दिन भी हम दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद वो सो गया और मैंने मौका देखकर टांगी से उसके गर्दन पर वार कर दिया और उसे जान से मार दिया। 

पिता और बेटे को जान से मारा 

एक दिन पहले मामूली से विवाद को लेकर राजधानी रायपुर में पिता और बेटे ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। गाड़ी की किस्त न देने पर झगड़ा हुआ और आरोपियों ने युवक के सिर पर डंडा मार दिया, इतना ही नहीं उसका गला भी घोंट दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

खेत में लाश पड़ी मिली है 

बता दें, युवक की लाश निमोरा गांव के खेत में मिली है। मृतक युवक का बाप और बेटे से गाड़ी की किस्त न देने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

किस्त पर कब ली थी गाड़ी 

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि, मृतक श्याम सुंदर नाम कुछ महीने पहले किस्त पर गाड़ी खरद ली थी। जिसके बाद वो वक्त पर किस्त नहीं दे पाया, इसलिए बाप और बेटे से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपियों ने उसे जान से मार दिया। 

पुलिस ने न्यायित रिमांड पर भेजा 

इस मामले का पता चलते ही पुलिस ने तहकीकात शुरू की थी। जिसके बाद आरोपी प्रहलाद पटेल और सुनील दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड के लिए भेज दिया गया है। 

5379487