रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराध नहीं थम रहा है। शनिवार रात कमल विहार में एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार रात कमल विहार में युवक गजेंद्र यादव का अपनी पत्नी हेमलता से विवाद हो गया। विवाद के बाद गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बिलासपुर में सनकी युवक गिरफ्तार
वहीं बिलासपुर जिले की पुलिस ने युवती पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
एकतरफा प्यार के चक्कर में युवती पर चाकू से हमला
दरअसल, आरोपी युवक का नाम सनद कश्यप है। वह ग्राम चौरा सरकंडा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, एकतरफा प्यार के चक्कर में सनद ने एक युवती को शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर सनत ने बंगालीपारा में युवती पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी युवक ने न्यायालय में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद पुलिस रिमांड लेकर गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।