अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी  में दो मोटरसाइकिलें आपस में भीड़ गई। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं और दो की हालत गंभीर हैं। बोराई मुख्यमार्ग में ग्राम पाईकभाठा के समीप यह दुर्घटना घटी है। 

बताया जा रहा है कि, एक बजाज पल्सर बाईक में तीन युवक और एक टीवीएस एक्सेल में एक अधेड़ सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहे थे। उसी दरमियान यह हादसा हुआ है। पल्सर सवार युवक ग्राम पावद्वार के बताए जा रहे हैं। वहीं टीवीएस एक्सेल चालक के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। हमारे नगरी रिपोर्टर द्वारा घटना के कुछ समय पश्चात् ही घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद करने के लिए संजीवनी 108 डायल किया गया। कॉल सेंटर के ऑपरेटर द्वारा यह जानकारी दी गई कि, इस क्षेत्र में केवल दो एंबुलेंस है और दोनो केस में व्यस्त है। इसलिए मदद नहीं मिल सकती है।

टीआई ने अपने वाहन से भिजवाया अस्पताल 

इसके बाद नजदीकी पुलिस थाना सिहावा के प्रभारी उमाकांत तिवारी को कॉल कर घटना की जानकारी देकर आवश्यक सहयोग मांगा गया। जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को अपने वाहन से हॉस्पिटल पहुंचाया गया।