Logo
खेलते वक्त बच्चों की बॉल भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक इस्तियाक ईराकी के घर पहुंच गई। इस पर उन्हें इतना गुस्सा आया कि, उन्होंने बच्चे की बेदम पिटाई कर दी। 

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। खेलते वक्त बच्चों की बॉल भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक इस्तियाक ईराकी के घर पहुंच गई। इस्तियाक ईराकी को इतना गुस्सा आया कि उसने 10 साल के बच्चे की बेदम पिटाई कर दी। पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामला सिटी कोतवाली के वार्ड नम्बर 12 का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बच्चे -अभिलेख सहायक अधीक्षक इस्तियाक ईराकी के घर के पास क्रिकेट खेल रहे थे। खेलने के दौरान बॉल अंदर चली गई। इससे अधीक्षक इस्तियाक ईराकी को इतना गुस्सा आया कि, उसने बच्चे की बेदम पिटाई कर दी। 

letter

एसपी की फटकार के बाद टीआई ने दर्ज किया मामला

इसके बाद जब बच्चे के पिता मामले की शिकायत कराने थाना गए तो पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया। फिर परिजन एसपी चंद्रमोहन सिंह के पास पहुंचे। एसपी ने टीआई को फटकार लगाई तब जाकर मामला दर्ज हुआ। 

5379487