यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ में स्थानीय निर्वाचन के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद लोगों को चुनाव तिथि की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है। 15 जनवरी को होने वाले मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अब 18 जनवरी को होगा। इसके बाद आचार संहिता के साथ चुनाव तिथि की घोषणा हो सकती है। संशय यह भी है कि, निर्वाचन आगामी तीन माह के लिए टल जाएगा। निर्वाचन आयोग चुनावी प्रक्रिया के लिए तैयार है। जिला पंचायत सदस्य से लेकर पंच तक तथा नगर निगम, नगर पंचायत में पार्षद पद के लिए चुनाव चिन्ह की लिस्ट तैयार है।
जनपद सदस्य बजाएंगे ढोलक
जनपद पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के लिए 23 प्रकार के चुनाव चिन्ह है जिसमें बनेकबोर्ड, बरगद का पेड़, झोपड़ी, ट्रेक्टर चलाता हुआ किसन, तराजू, फसल काटता हुआ किसान, मशाल, अलमारी, छत का पंखा, टेलीविजन, रेल का इंजन, टेलीफोन डीजल पंप, प्रेशर कुकर, कप प्लेट, लेटर बावस, आरी, कंधी, ढोलक, इम, भोपू चारपाई, दरवाजा का चुनाव चिन्ह मिलेगा।
सरपंच पहनेंगे चश्मा, बजाएंगे घंटी
निर्वाचन उम्रयोग ने सरपंच पद के लिए 24 प्रकार के चुनाव हि स्खे हैं जिसमें चश्मा, कांच का गिलास, फलों सहित नरियल का पेड़ हस्तचलित पंखा, ताला और चाबी अनाज बरसाता हुआ किसान, सब्जियों की टोकरी, घंटी, टेबल लैप, खेमे पर ट्यूबलाइट, हार, किताब, स्टूल कलम दवाज, कुआं गेंहू की बाली, बस, पुल, बल, लहू, जग, हाकी और गेंद, टोपी, वायलिन है।
पंच चलाएंगे फावड़ा-कुल्हाड़ी
ग्राम पंचायत में पंच पद के लिए 10 चुनाव प्रतीक चिन्ह हैं जिसमें सीटी, फावड़ा बाल्टी, हल, कुल्हाड़ी, बिजली का स्वीच मक्क्ते का मुद्रा, कैची, केतली, बेलन का चुनाव चिन्ह रखा गया है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की संख्या में बहुलता की स्थिति में 14 प्रकार के चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे जिसमें बनियान, कमीज प्राक, गुलाब का फूल, पोत, स्कूटर, जीप, वायुयान, रोड रोलर, सेव. मूली, आम, केला, लेडिज पर्स का आवंटन किया जाएगा।
जिपं सदस्यों के लिए 37 प्रतीक चिन्ह
राजनीतिक पार्टी से दूर रखा जाता है। सालकि प्राक्षी पार्टी समर्थित रहता है। जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल के प्रतीक चिन्हों की सूची निर्वाचन आयोग ने जारी की है। जिसमें दो पत्ती, उगता सूरज, पतंग, छाता, गाड़ी, फावड़ा और बेलवा, बिजली का बल्च, सिलाई मशीन, हाथ चक्की, टेबल पंखा, स्लेट, रेडियो, हारमोनियम, दो तलवार एक दाल, पिचकरी, मटका, अंगूठी, बल्ला, चाची, मोमबत्तियां, कढ़ाई, सीटी. सिर पर टोकरी सहित औरत लड़का लड़कों नाव, बेंच, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, सिगड़ी, संडसी, गैसबत्ती, गुब्बारा, मेज, कुर्सी, मोरपंख, पीपल का पत्ता सूरजमुखी का चुनाव चिन्ह जिपं प्रत्याशियों को आवंटित होगा।
निकाय चुनाव के पार्षद चढ़ेंगे सीढ़ी
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के लिए राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह के अलावा 30 प्रकार के निर्वाचन प्रतीक रखे हैं। निर्दलीय पार्षदों को दो पत्ती, उगता सूरज, सोदी, पतंग, तराजू छता, बिजली का बल्य, छत का पंथा, ताला और चाची, सिलाई मशीन, झोपड़ी, नाव, स्कूटर, जीप, रेल का इंजन, ब्लैकबोर्ड टेलीफोन, टेलीविजन, वायुयान, बरगद का पेड़, लेटर बाक्स, अलमारी, हाकी और गेंद, दो तलवार एक दाल, चश्मा, फलों सहित नारियल का पेड़, कप प्लेट, मोमबत्ती, संडसी, जग, कढ़ाई, गुब्बारा, लड़का और लड़की, वायलिन, मोरपंख बल्ला सिगड़ी ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान का प्रतीक चिन्ह मिलेगा।