Noida Traffic Advisory for Republic Day Parade 2025: दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा व्यवस्था और सुचारु यातायात तय करने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। यह डायवर्जन 22 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से लेकर 23 जनवरी 2025 को कार्यक्रम खत्म होने तक और 25 जनवरी 2025 की रात 10:00 बजे से लेकर 26 जनवरी 2025 को कार्यक्रम खत्म तक प्रभावी रहेगा।
किन गाड़ियों पर लगाया है प्रतिबंध?
नोएडा पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मालवाहक भारी, मध्यम और हल्के वाहनों को दिल्ली में एंट्री करने की अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध जनपद गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी मालवाहक वाहनों पर लागू रहेगा।
ट्रैफिक डायवर्जन के तहत कौन से मार्ग रहेंगे बंद?
- चिल्ला बॉर्डर: दिल्ली जाने वाले वाहन यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करेंगे।
- डीएनडी बॉर्डर: डीएनडी से दिल्ली जाने वाले वाहन टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का मार्ग अपनाएंगे।
- कालिंदी कुंज बॉर्डर: यमुना नदी से पूर्व अंडरपास तिराहे से वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की ओर मोड़ा जाएगा।
- यमुना एक्सप्रेस-वे: दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, पुस्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर अपने आखिरी स्टॉप की ओर जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेस-वे: यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन परी चौक और गलगोटिया होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करेंगे।
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
— DCP Traffic Noida (@dcptrafficnoida) January 17, 2025
गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल तथा गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर दिनांक 22.01.2025 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 23.01.2025 में कार्यक्रम समाप्ति तक तथा दिनांक 25.01.2025 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 26.01.2025 में कार्यक्रम समाप्ति तक... pic.twitter.com/B6ZALxq7XQ
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी की परेड रिहर्सल के लिए जारी की एडवाइजरी, 17 से 21 तक इन रास्तों पर लग सकता है जाम
इमरजेंसी व्हीकल्स के लिए स्पेशल सर्विस
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े वाहनों को डायवर्जन के दौरान बिना किसी रुकावट के जाने दिया जाएगा। इसके अलावा, जरूरत के हिसाब से और भी मार्गों का डायवर्जन भी किया जा सकता है। इसके अलावा नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यह एडवाइजरी दिल्ली और नोएडा में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात तय करने के लिए जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल, आज रात से बंद हो जाएगा ये रास्ता