Logo
दंतेवाड़ा कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर एनएमडीसी किरंदुल को 1620 करोड़ रुपए का पेनाल्टी लगाया है।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर एनएमडीसी किरंदुल को 1620 करोड़ रुपए का पेनाल्टी लगाया है। खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद एनएमडीसी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया दया था। लेकिन नोटिस पर एनएमडीसी ने जो जवाब दिया था वह संतोषजनक नहीं रहा। 

यहां देखें नोटिस

कलेक्टर ने एनएमडीसी के खनिज नम्बर 14 और 11 में खनन नियम उल्लंघन को लेकर नोटिस जारी किया था। कलेक्टर ने कहा कि, एनएमडीसी ने इस नोटिस के जवाब को संतोषप्रद नहीं बताया।

15 दिन के भीतर पेनाल्टी भरने के दिए निर्देश 

इसके साथ ही कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ खनिज नियम 2009 के अलग-अलग नियमों के उल्लंघन का जिक्र करते हुए 1620 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगाई। उन्होंने इस पैसे को 15 दिन के अंदर जमा करने के निर्देश दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें : पूर्व सीएम की प्रेस कान्फ्रेंस : बघेल बोले- कानून व्यवस्था बदहाल, एसपी- थानेदार भी गुंडों से डरते हैं

5379487