Logo
रायगढ़ जिले में स्थित डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरी नहीं खुलने से नाराज एनएसयूआई के अध्यक्ष ने कॉलेज कैंपस में खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश करने लगा।  

अमित गुप्ता-रायगढ। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरी नहीं खुलने से नाराज एनएसयूआई छात्रों ने कॉलेज के बाहर धरना दे दिया। जब कॉलेज प्रबंधन ने फिर भी उनकी मांगे नहीं सुनी, तो एनएसयूआई के अध्यक्ष शाकिब अनवर ने कॉलेज कैंपस में खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश कर रहा था। छात्र नेता के प्रदर्शन के बाद आखिरकार कॉलेज प्रबंधन ने 5 सदस्यीय कमेटी बनाकर शुक्रवार को लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र शांत  हो गए । 

दरअसल, डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरी में प्रभार को लेकर चल रहे विवाद की वजह से लाइब्रेरी पिछले कई महीनों से बंद पड़ी है। छात्र लगातार लाइब्रेरी खोलने की मांग कर रहे थे। गुरुवार की शाम भी एनएसयूआई अध्यक्ष साकिब अनवर के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज कैंपस में धरना देकर लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की। कॉलेज प्रबंधन ने जब छात्रों की मांगे नहीं मानी तो, छात्र नेता साकिब अनवर ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया और आत्मदाह की कोशिश कर रहा था ।

इसे भी पढ़ें...हजारों महिलाओं से धोखाधड़ी : फ्लोरा मैक्स कंपनी की शिकायत लेकर कोरबा से सैकड़ाें की संख्या में पहुंचीं सीएम हाउस

कॉलेज प्रबंधन ने लाइब्रेरी खोलने का दिया आश्वासन 

छात्र नेता की इस हरकत से यूनिवर्सिटी प्रबंधन सकते में आ गया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आनन - फानन में छात्र नेता को समझाइश देकर शांत कराया गया। कॉलेज प्रबंधन में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर कमेटी की मौजूदगी में शुक्रवार को लाइब्रेरी खोलने का आश्वासन दिया। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र शांत हुए।

5379487