Logo
नकली पनीर की 39 पेटी रास्ते से गायब हो गई। अफसरों को कोल्ड स्टोरेज में रखने का झांसा देकर कथित एजेंट लाखों का पनीर अपनी गाड़ी में भरकर ले भागा।

रायपुर। नकली होने के संदेह में बरामद की पनीर की 39 पेटी (करीब दो हजार किलो) रास्ते से गायब हो गई। अफसरों को कोल्ड स्टोरेज में रखने का झांसा देकर कथित एजेंट लाखों का पनीर अपनी गाड़ी में भरकर ले भागा। मामला सीधे-सीधे चोरी का है अथवा विभागीय मिली-भगत का, इस पर विभागीय अफसरों ने चुप्पी साध ली है। पनीर और उसे ले जाने वाले की तलाश के लिए शिकायत थाने में की गई है। 

सोमवार को नकली पनीर पकड़ने वाली खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम आरोपों से घिर गई है। भाठागांव बस स्टैण्ड में छापेमारी में सफलता मिलने के बाद दूसरी टीम ने रेलवे स्टेशन में जाकर पार्सल गोदाम से 39 पेटी पनीर जब्त किया था। इस कार्रवाई के दौरान एक एफएसओ दूसरे मामले में लेनदेन के आरोप से घिर गया था। इसी बीच पनीर मंगाने वाले ठेकेदार के कथित एजेंट सौरभ शर्मा ने अफसरों को झांसा दिया कि खुले में रखने से पनीर खराब हो सकता है, इसलिए उसे बस स्टैण्ड के समीप कोल्ड स्टोरेज में रख दिया जाए और जांच टीम वहीं से सैंपल उठा ले। विभागीय अधिकारियों ने लापरवाही बरती और कस्टडी में लिए पनीर को कथित एजेंट को सौंप दिया। पनीर रखी गाड़ी कथित कोल्ड स्टोरेज पहुंची ही नहीं, जिसके बाद विभागीय अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया गया, मगर सफलता नहीं मिली। मामला छुपाने और खुलासे के बाद अफसरों की चुप्पी पनीर चोरी के खेल में विभागीय मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है। एजेंट सौरभ शर्मा की तलाश के लिए कोतवाली में शिकायत की गई है।

इसे भी पढ़ें...खाद्य विभाग ने मारा छापा : 4600 किलो पनीर जब्त, छापेमारी में गए अफसर घूस लेते कैमरे में कैद

बिना सुरक्षा वाला लैब कैमरे भी नहीं

खाद्य एवं औषधि प्रशासन कालीबाड़ी का कार्यालय और लैब परिसर बिना सुरक्षा वाला है। यहां किसी भी हिस्से से बिना रोक-टोक के आवाजाही की जा सकती है। परिसर में पर्याप्त कैमरे नहीं हैं, इसलिए कार्रवाई के बाद जब्त किए जाने वाले सामान भगवान भरोसे पड़े रहते हैं। एजेंट ने इसी विभागीय कमजोरी का फायदा उठाकर पनीर कोल्ड स्टोरेज ले जाने का झांसा दिया था, हालांकि भाठागांव से बरामद की गई पनीर की कुछ पेटियां लैब परिसर में ही पड़ी हुई हैं। 

शादी में खपाए जाने की आशंका

कार्रवाई के बाद सोमवार की सुबह से गायब कथित नकली पनीर को विभिन्न विवाह समारोह में खपाए जाने की आशंका है। पनीर का आर्डर शादी के दौरान इसकी बड़ी खपत को ध्यान में रखकर किया गया है। जब्त की गई पनीर की पेटियों में उसकी कीमत 170 रुपए प्रति किलो लिखी गई है और बाजार में उसे 390 रुपए किलो के हिसाब से खपाया जाता था। खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा हाल ही में तीन बड़े मामलों में नकली पनीर बरामद किया गया है।

5379487