आनंद नारायण ओझा- दुर्ग। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे हैं। सुरक्षा घेरे में पहुंचे ईडी के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बंगले के अंदर पहुंचे हैं। नोट गिनने की मशीन चार खाने वाली है। बताया जा रहा है कि, गाड़ी से दो बैग अधिकारियों ने जब्त किये हैं। वहीं घर के मुख्य गेट पर नगाड़ा बजना शुरू हो गया है। चार कंपनियों की फाॅर्स तैनात की गई है। वहीं ईडी छापे के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए सभी विधायक वापस लौट आएं हैं।
दरसअल, दोपहर 3 बजे सुरक्षा घेरे में पहुंचे ईडी के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर बंगले के अंदर पहुंचे। बताया जा रहा है कि, गाड़ी से दो बैग अधिकारियों जब्त किये हैं। वहीं घर के मुख्य गेट पर नगाड़ा बजना शुरू हो गया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि, भूपेश बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को ED गिरफ्तार कर सकती है। गिरफ्तारी से पहले चार कंपनियों की फाॅर्स तैनात की गई है।
मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक, ED ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि, 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी ED की टीम।