Logo
छत्तीसगढ़ के 9 बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी से प्रश्न किए। युक्तामुखी की बातचीत पर सीएम साय ने कहा कि, आज पीएम ने देशभर के 5 करोड़ बच्चों को मार्गदर्शन दिया। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 9 बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी से प्रश्न किए। रायपुर  की युक्तामुखी साहू ने पीएम मोदी से पूछा छोटी- छोटी कि, जीत से खुश रहना कैसे सीखें और नेगेटिविटी से दूर कैसे रहें। पीएम मोदी ने युक्तामुखी के सवाल का जवाब सहजता से दिया। युक्तामुखी ने कहा कि, सोशल मीडिया से दूर रहकर अच्छे से पढ़ाई की जा सकती है। युक्तामुखी की बातचीत पर सीएम साय ने कहा कि, आज पीएम ने देशभर के 5 करोड़ बच्चों को मार्गदर्शन दिया। 

परीक्षा पे चर्चा को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, परीक्षा पे चर्चा का 8वाँ संस्करण आज हुआ। पीएम ने देशभर के 5 करोड़ बच्चों को मार्गदर्शन दिया। बच्चे भय मुक्त होकर परीक्षा दें, इसके लिए प्रेरित किया। परीक्षा में कई बार ऐसे प्रश्न आ जाते हैं, जिसका जवाब देना मुश्किल हो जाता है। अच्छे नतीजे को लेकर अभिभावकों का दबाव बच्चों पर होता है। जिससे कई बच्चे सुसाइड कर लेते है। ऐसी स्थिति ना हो इसको लेकर पीएम पेरेंट्स और बच्चों को सलाह देते हैं। पीएम मोदी बहुत छोटी- छोटी बातों पर ध्यान देते है। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि, मार्च महीने से बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहा है। बच्चे भय मुक्त होकर एग्जाम दें अच्छी सफलता बच्चों को मिलेगी। 

CM Vishnudev Sai talking to Yuktamukhi
युक्तामुखी से बातचीत करते सीएम विष्णुदेव साय  

निकाय चुनावों में बीजेपी को मिलेगी सफलता 

मंगलवार को निकाय चुनाव में मतदान को लेकर सीएम श्री साय ने कहा कि, निकाय चुनाव में बहुत अच्छा रिजल्ट रहेगा। विधानसभा लोकसभा चुनाव में जिस तरह से सफलता मिली है, ऐसी ही सफलता निकाय चुनाव में मिलने वाली है। एक साल में निकायों के विकास के लिए 7000 करोड़ रुपये के काम स्वीकृत किए हैं। चुनाव कैंपेन में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस को लोग वोट देने वाले नहीं। जनता समझ चुकी है कांग्रेस कहती कुछ है करती कुछ है। कांग्रेस पार्टी छल करती है और जनता को ठगने का काम करती है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीजेपी को बड़ी सफलता मिलेगी। 

सीएम ने साझा किए स्कूल के अनुभव 

परीक्षा पे चर्चा के बाद सीएम साय ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि, मैं बड़ा तेज स्टूडेंट था, साइंस का स्टूडेंट था। जब मैं 10 साल का था तब पिताजी का साया नहीं रहा। परिवार में सबसे बड़ा भाई था, मेरे से तीन छोटे भाई थे। छोटा भाई 2 महीने का था जब पिताजी का देहांत हो गया। मेरी चिंता थी भाइयों को पढ़ाना है, माता- दादी का संभालना है। मैं पढ़ाई में बहुत तेज था क्लॉस में टॉप आता था। मेरी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी थी, शिक्षक मेरी कॉपी को दूसरे क्लास के बच्चों को दिखाते थे। धीरे-धीरे चिंता सताने लगी, हमने नहीं सोचा था कि, सरकारी नौकरी करना है... विधायक बनना है... सांसद बनना है... प्रदेश अध्यक्ष बनना है... मुख्यमंत्री बनना है... ऐसा पता होता तो और अधिक पढ़ाई करते। जितना पढ़े वह खेती-बाड़ी के लिए पर्याप्त है ऐसी सोच थी। 

School girls attended the event
कार्यक्रम में आई स्कूली छात्राएं 

छोटे भाइयों को दी अच्छी शिक्षा 

उन्होंने आगे कहा कि, हमने छोटे भाई को रायपुर से इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाया, एक भाई को लॉ कराया। मैं सोचा नहीं था मेरे साथ इतना अच्छा होगा और मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका मिलेगा। 

jindal steel jindal logo
5379487