Logo
राजनांदगांव जिला जेल में महाकुंभ प्रयागराज से ले गए गंगाजल से कैदियों को स्नान कराया गया। जेल में बंद 358 कैदियों ने गंगाजल से स्नान किया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश पर प्रदेश की सभी जेलों में यह व्यवस्था की गई है।  

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव जिला जेल में महाकुंभ प्रयागराज से ले गए गंगाजल से कैदियों को स्नान कराया गया। जिला जेल में बंद कैदियों को प्रयागराज से लाये गए गंगाजल से स्नान करने की व्यवस्था जिला जेल प्रशासन के द्वारा की गई है। जेल में बंद 358 कैदियों ने गंगाजल से स्नान किया। सूबे के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्देश पर यह व्यवस्था की गई है।  

दरसअल, बीते दिनों गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था कि, प्रदेश की सभी जेलों में बंद कैदियों को गंगाजल से स्नान कराया जाएगा। जिसके बाद आज जिला जेल प्रशासन के द्वारा राजनांदगांव जिला जेल में बंद कैदियों के लिए व्यवस्था की गई। जहां जेल के अंदर ही सभी कैदियों ने महाकुंभ प्रयागराज से लाये गंगाजल से स्नान किया। 

prison pool
जेल का कुंड 

राजनांदगांव जेल में बंद हैं 358 कैदी

राजनांदगांव जिला जेल में लगभग 358 कैदी बंद हैं। सभी कैदियों को गंगाजल से स्नान करने की व्यवस्था जिला जेल प्रशासन के द्वारा की गई और सभी कैदियों ने जयकारा के साथ गंगाजल से स्नान किया और प्रार्थना की। इस दौरान राजनांदगांव जिला जेल प्रशासन के विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में सभी कैदियों को महाकुंभ प्रयागराज से लिये गये गंगाजल से स्नान कराया गया है। कैदियों ने जयकारों के साथ स्नान महाकुंभ से लाये गए गंगाजल से स्नान किया है। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487