Logo
सक्ती जिले के रनपोटा मतदान केंद्र में 2 घंटे तक वोटिंग रुकी रही। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी हुई है। 

राजीव लोचन- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के ग्राम पंचायत रनपोटा मतदान केन्द्र में 2 घंटे तक मतदान की प्रक्रिया ठप रही। लोगों ने पीठासीन अधिकारी पर वोट डालने का आरोप लगाया है। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हो गई। मामले को देखते हुए मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है। 

वहीं  सूरजपुर जिला पंचायत में प्रमाण पत्र वितरण के दौरान बवाल हो गया। जहां पर प्रत्याशियों को देरी से प्रमाणपत्र वितरण किए जाने से नाराज समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।  इस दौरान लोगों ने जिला पंचायत सीईओ और सहायक संचालक पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। 

5379487