Logo
राशनकार्डों का आज से नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके तहत 77 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा।

रायपुर- छत्तीसगढ़ में सभी राशनकार्डों का आज से नवीनीकरण किया जा रहा है। इसके तहत 77 लाख राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा। आज से इस अभियान की शुरुआत हो गई है। राशनकार्ड के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग ने एक नया मोबाइल एप बनाया है। इस एप के जरिए राशनकार्ड धारक ऑनलाइन भी आवेदन जमा कर सकते हैं। आज से 29 फरवरी तक राशन कार्ड अपडेट कर सकते हैं। 

इस मुद्दों को लेकर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है। दरअसल, अपडेट राशन कार्ड में अब अलग-अलग मुद्राओं में पीएम मोदी का फोटो नजर आएगा। जिसको लेकर पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि, राशन कार्ड में फोटो बदलना सरकार की पहली प्राथमिकता नहीं हो सकती। सरकार अपने मूल उद्देश्य से हट गई है। इसलिए फोटो छपवाने में लगी हुई है। इसी पर पलटवार करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पूरी दुनिया में लगा रही हैं, इसमें परेशानी क्या है। राशन कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया के दौरान किसी भी हितग्राही के नाम नहीं काटे जायेंगे। कांग्रेसी नाम कटने की चिंता ना करें। 

राशन दुकानों में मिलेगी सुविधा...

खाद्य विभाग के अधिकारी ने राशन कार्ड अपडेट करने के लिए इस पर (http://khadya.cg.nic.in/)  अपलोड कर दिया गया है। राशन कार्ड धारकों के लिए ऐप के माध्यम से 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। जिन लाभार्थियों के पास मोबाइल फोन नहीं है, उनके लिए राशन दुकानों पर नवीनीकरण करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं। 

5379487