सूरज सिन्हा- बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से सड़क हादसे की घटना सामने आई है। यहां पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। जिसके कारण सड़क के दोनों साइड गाड़ियों की लंबी- लंबी कतारे लग गई है। 

दरअसल, यह पूरी घटना कवर्धा से बेमेतरा राष्टीय राजमार्ग में ओड़िया के पास की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे हैं, जो वहां पर मौजूद लोगों को समझाइश देते हुए नजर आए।