देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता में झड़प हो गई। इस झड़प में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता यशवंत नायक और कैलाश नायक घायल हो गए हैं। कैलाश शकराजित नायक पुलिस की लापरवाही बताकर मतदान के गेट पर धरने पर बैठ गए हैं।
सारंगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता में झड़प हो गई। इस झड़प में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता यशवंत नायक और कैलाश नायक घायल हो गए हैं. @SarangarhDist #Chhattisgarh #Election2025 @INCChhattisgarh @BJP4CGState pic.twitter.com/lCcW0JcWET
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 12, 2025
सरगुजा में भी दो गुटों में हुई मारपीट
सरगुजा जिले में उपसरपंच चुनाव के दौरान बवाल हो गया। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसका विडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के साथ झूमाझटकी और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि, आपसी रंजिश को लेकर दोनों गुट में मारपीट हुई है।
अंबिकापुर- उपसरपंच चुनाव के दौरान दो पक्षों में मारपीट, आपसी रंजिश को लेकर दोनों ही गुट के लोग एक-दूसरे के साथ भिड़े. @SurgujaDist #Chhattisgarh @Surguja_police #Fights pic.twitter.com/9ahQ1d2Yqa
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 12, 2025
मारपीट का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार, यह मारपीट का वारयल वीडियो ग्राम कुदारीडीह का बताया जा रहा है। एक पक्ष अखिलेश यादव का है। दूसरा पक्ष भीमन यादव का है। उपसरपंच चुनाव के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला दिया। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि, अब तक इस विवाद को लेकर किसी ने भी मैनपाट कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।