Logo
कांकेर जिले के अंतागढ़ में निजी स्कूल प्रबंधन ने सड़क निर्माण में देरी को लेकर विरोध करने मासूम बच्चों की सेहत से खिलवाड़ कर दिया। 

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। कांकेर जिले के अंतागढ़ में निजी स्कूल प्रबंधन ने सड़क निर्माण में देरी को लेकर विरोध करने मासूम बच्चों की सेहत से खिलवाड़ कर दिया। सड़क निर्माण में देरी से उड़ रही धूल को लेकर स्कूल प्रबंधन ने पहले सड़क में पानी का छिड़काव करवाने प्रशासन को पत्र लिखा है।  इसके बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के साथ सड़क पर उतरकर पानी का छिड़काव बच्चों से ही करवा डाला। 

अंतागढ़ से सामने आई इन तस्वीरों ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं। उड़ती धूल के बीच मासूमों को लेकर जाना फिर उनसे पानी डलवाने के बीच स्कूल प्रबंधन को इस बात की याद नहीं आई कि, जिस धूल से बच्चों को बचाने के लिए वो पानी का छिड़काव करवाने प्रशासन से गुहार लगवा रहे थे। उसी धूल के बीच बच्चों को उन्होंने खुद झोंक दिया। दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि, स्कूल में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है, उन्हें इस तरह से प्रशासन के विरोध में खड़ा होने की सीख देना कहा तक उचित है। 

इसे भी पढ़ें...चार लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट : थाने में नहीं हुई कार्रवाई, पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत

कार्य में हो रही देरी 

बता दें कि, अंतागढ़ में बारिश के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है, जो कि अभी प्रगति पर है। अंतागढ़ वासी लंबे समय से जर्जर सड़क की वजह से उड़ रही धूल से परेशान है, लेकिन अब कार्य शुरू होने के बाद कार्य में देरी के आरोप भी सामने आए है।

5379487