करण साहू - बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 20 दिनों से लापता युवक का जला हुआ कंकाल मिला है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला बेलादुला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम मनोज साहु था। वह बैंगपाली का रहने वाला था। 4 फरवरी की सुबह मनोज साहू अपने गांव बैंगपाली से रात में अपने प्रेमिका से मिलने तेंदुदरहा गांव गया था। 4 फरवरी को जब मनोज घर नहीं आया तो परिजनों ने 5 फरवरी को थाने में लापता की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मनोज की तलाश कर रही थी। इसी दौरान जंगल में खून के धब्बे और तीन लकड़ी के डंडे मिले। इसके बाद पुलिस मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम बुलाया गया, लेकिन युवक का कहीं अता पता नहीं चला।
20 दिन बाद मामले का हुआ खुलासा
इसके 20 दिन बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में बताया कि, 5 फरवरी की रात को करीब 12 बजे अपने गांव तेन्दुदरहा के खेत में जंगली सुअर की शिकार करने के लिए सरिया बांधने वाली लोहे की तार से विद्युत करंट लगाए थे। करीब 4 बजे तार में किसी का फंसने से चिन्गारी निकला तब विद्युत करंट को निकालकर जाकर देखा तो वहां पर एक आदमी फंसकर मर गया था। इस घटना के बाद आरोपी राजेश सिंह नेताम डर गए। लाश को छुपाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में डालकर ग्राम चारपाली से बोडा रोड चिलमघाटी के पास रोड किनारे के खेत में रखे पैरावट में शव को जलाकर अपने घर वापस आ गए थे।
इसे भी पढ़ें... फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग : सारा सामान हुआ जलकर खाक, अब तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
चार आरोपी गिरफ्तार
दूसरे दिन फिर मोटर सायकल से जाकर लकड़ी और पैरा डालकर पूरी तरह से लाश को जला दिया। पुलिस ने आरोपियों के बताए जाने पर मेमोरण्डम कथन के आधार पर कार्रवाई की। ग्राम चारपाली से बोडा रोड चिलमघाटी के पास ग्राम पिरदा शांतिबाई बिंझवार का खेत में जाकर तस्दीक करने पर मानव कंकाल और चुड़ा मिला। इसके बाद पुलिस ने इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जिसमें पता चल कि, मानव कंकाल मनोज कुमार साहू का है। वही पुलिस ने राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानुसिंह नेताम और चौन सिंह जगत को गिरफ्तार कर लिया। सभी ग्राम तेंदुदरहा के रहने वाले है। घटना में यूज ट्रैक्टर और अन्य सामान को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।