राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी रेस्ट हाउस के सामने दुकान में लाश एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिसके बाद से ही इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
वार्ड क्रमांक 14 विश्राम गृह के सामने बन रहे दुकान के पास एक युवक सोते हुए नजर आया। इस दौरान दुकान को बनवा रहे व्यापारी ने सोये हुए व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया। जब वह युवक नहीं उठा तो मौके पर बुलाये गए अन्य लोगों ने भी उठाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला की युवक की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें...मांडविया से मिले अमित : केंद्रीय मंत्री को उनके जीवन की उपलब्धियों पर आधारित स्वरचित कविता भेंट की
इलाके में मचा हड़कंप
युवक की मौत की खबर सुन आसपास हड़कंप मच गया है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान परसवारा निवासी शिव प्रसाद ध्रुव उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है। जिसके बाद उनके परिजनों की इसकी सूचना दी गई। वहीं पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि अभी तक मौत कैसे हुई है इसका पता नहीं चल सका है।