Logo
मौसम विभाग ने 28-29 मार्च को हल्की राहत मिलने की संभावना जताई है। तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी।

MP Weather: मध्यप्रदेश में इस सीजन की गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार को राज्य के 7 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। नर्मदापुरम, रतलाम, बड़वानी, नौगांव, शिवपुरी, गुना और दमोह में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन में भी तेज गर्मी रही।

किन शहरों में सबसे ज्यादा गर्मी?
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान नर्मदापुरम: 40.9°C,रतलाम: 40.2°C,तालुन (बड़वानी): 40.2°C,नौगांव (छतरपुर), शिवपुरी, गुना और दमोह: 40°C रहा। इसके अलावा, 13 अन्य शहरों में तापमान 39 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया जिसमें ग्वालियर: 39.9°C,उज्जैन: 39°C,खजुराहो, धार, टीकमगढ़, मंडला, सागर, सतना, शाजापुर, उमरिया, सिवनी, खरगोन और बैतूल में भी तापमान 39 डिग्री के आसपास रहा। बड़े शहरों में भोपाल: 38.8°C, इंदौर: 38.2°C, जबलपुर: 38°C तापमान  रहा। 

अगले दो दिनों में मिलेगी थोड़ी राहत!
मौसम विभाग ने 28-29 मार्च को हल्की राहत मिलने की संभावना जताई है। तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, अप्रैल और मई में गर्मी और बढ़ने की संभावना है, इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है।
 

5379487