Logo
गीदम में नाबालिग को पोर्न दिखाकर युवक उससे छेड़छाड़ कर रहा था। घटना के विरोध में गीदम नेशनल हाईवे पर युवक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा मच गया। देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पंकज भदौरिया- दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में देर रात बवाल हो गया। एक दुकानदार ने 15 साल की नाबालिग को पोर्न दिखाकर उससे छेड़खानी की। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने युवक की तलाश करने पहले मस्जिद घेरा इसके बाद नेशनल हाईवे 63 पर चक्काजाम कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी और उसकी दुकान तोड़ने की मांग के बाद जाम खोला गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम घड़ी दुकान में 15 साल की नाबालिग अपने भाई के साथ घड़ी बनवाने गई थी। भाई बाहर खड़ा था और बच्ची अंदर गई। दुकानदार मोहम्मद रफीक वहीं बैठा था। तब रफीक ने अपनी दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों को बाहर भेजा इसके बाद वह खड़ा हुआ और बच्ची को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा। इस घटना से बच्ची बहुत डर गई। 

बच्ची ने ट्यूशन टीचर को बताई आपबीती

वह बिना कुछ बोले पहले घर लौटी फिर ट्यूशन गई। वहां पर उसने घटना की जानकारी अपनी मैडम को दी। तब मैडम ने उससे इसके बारे में माता-पिता को बताने के लिए कहा। ट्यूशन से घर लौटकर बच्ची ने सारी घटना अपनी मां को बताई। पिता के घर लौटने पर सारी बात उन्हें पता चली। पिता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए यह बात नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश सुराना सहित आस-पास के लोगों बताया। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। धीरे-धीरे बात पूरे शहर में फैल गई।

गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम

इसके बाद गुस्साई भीड़ आरोपी की तलाश में पहले उसके दुकान पहुंची। दुकान बंद मिली तो उसके घर पहुंची वहां से पता चला कि, युवक मस्जिद गया हुआ है। लोगों ने मस्जिद को घेरा लेकिन युवक भागने में सफल हो गया था। अब भीड़ उसकी दुकान के सामने पहुंची और जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने नेशनल हाईवे 63 पर चक्काजाम कर दिया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस की समझाइश के करीब 3 घंटे बाद जाम खोला गया।

आरोपी गिरफ्तार

इधर पुलिस ने आरोपी का फोन ट्रेस किया तो पता चला कि, वह बीजापुर की तरफ भाग रहा है। देर रात पुलिस ने उसे बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे से गिरफ्तार कर लिया।

5379487