संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट करने की कोशिश की। लूट में नाकामयाब होने पर बदमाशों चौकीदार का मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी जांच की। सीसीटीवी आधार फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर की है।
सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे दिखाकर लूटने की कोशिश की। लूट में नाकामयाब होने पर बदमाशों चौकीदार का मोबाइल लेकर फरार हो गए. @SurgujaDist #ChhattisgarhNews #CGNews #robbery @Surguja_police @CG_Police pic.twitter.com/CGEJJGTmM2
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 18, 2025
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात राइस मिल और ईट भट्टे के व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल के घर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश आ गए। घर के बाहर चौकीदार को डराते धमकाते हुए अपने कब्जे में लिय और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। घर के अंदर परिवार के लोगों ने अनहोनी होने की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला, तब बदमाशों ने चौकीदार की मोबाइल को ही लूटकर फरार हो गए।
सरगुजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने कहा कि, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। @SurgujaDist#ChhattisgarhNews #CGNews #robbery @Surguja_police @CG_Police https://t.co/Dnn2VQ4DSO pic.twitter.com/0UDKvpTrxk
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 18, 2025
सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश जारी
इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। घटना की जानकारी मिलने सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट़ गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।