Logo
हिसार के होटल में राजस्थान के एक युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपना दर्द बयां किया और बताया कि उसकी प्रेमिका ने उसे किस तरह यूज किया। वहीं, हिसार जेल में भी एक हत्यारे ने सजा से एक दिन पहले ही शौचालय में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्यार में धोखा मिला तो लगाया फंदा : राजस्थान के एक युवक ने डाबड़ा चौक के पास स्थित एक होटल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। राजगढ़ निवासी युवक ने जान देने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका व उसके परिजनों को बताया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है।

सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ वासी अक्षय सोनी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में एक लड़की से प्यार करने और लड़की द्वारा उसे प्यार में धोखा देने की बात लिखी है। अक्षय ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं मेरी जिंदगी से परेशान हो चुका हूं क्योंकि मैंने एक लड़की से प्यार किया था और उसे लड़की ने हमेशा मेरा यूज किया। हर बार उस लड़की ने मेरे साथ खेल खेला और मुझे ब्लैकमेल किया। इस साजिश में उसके भाई व अन्य परिजन भी शामिल हैं। सुसाइड में युवक ने लड़की व उसके परिजनों पर उसके पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में कहा गया है कि युवती के घरवाले उसे खत्म करने की भी धमकी देते हैं। मैंने सच्चा प्यार किया था। मैंने हमेशा उसका साथ दिया। लड़की हमेशा बोलती थी कि वह मुझसे प्यार करती है, लेकिन हकीकत शायद कुछ और थी। लेकिन लड़की ने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी और मेरी जिंदगी के साथ खेला व धोखा दिया। मैं डिप्रेशन में चला गया और यह सब मेरे बस में नहीं रहा, इसलिए मैं अपनी जिंदगी को खत्म कर रहा हूं।

मेरे परिवार को परेशान न किया जाए

मेरी मेरे घर पर भी बात नहीं होती है। मम्मी- पापा को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए और न मेरे भाई-बहन या परिवार के एक भी सदस्य को परेशान न किया जाए। दोस्ती मुझे नहीं करनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें : ITBP कैंप रायपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग : वर्दी के लिए टोका तो सोनीपत के एएसआई को कांस्टेबल ने 18 गोलियां मारी

सजा सुनाने से एक दिन पहले हत्यारे ने जेल में की आत्महत्या 

हिसार जेल में बंद एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी एक महिला की हत्या व लूट के मामले में अदालत द्वारा दोषी करार था। कैदी का शव मंगलवार को शौचालय में लटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक कैदी सुनील को गंगवा गांव की महिला राममूर्ति की हत्या के आरोप में अदालत ने 13 मार्च को दोषी करार दिया था और उसे बुधवार को अदालत द्वारा सजा सुनाई जानी थी। मामले के अनुसार मार्च 2023 में महिला के पति ने आजाद नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि राममूर्ति सुबह शौचालय गई तो काफी देर तक वापस नहीं लौटाने पर उसने जाकर देखा तो राममूर्ति शौचालय के सामने बेहोश पड़ी थी। शरीर पर खरोंच के निशाने थे। उसके हाथ, कान व पैरों से सोने व चांदी गहने गायब थे। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने छानबीन के आधार पर सुनील को इस मामले में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : करनाल में दंपती हत्याकांड का खुलासा: संपत्ति विवाद में बेटे ने की माता-पिता की हत्या, नहर में फेंके थे शव

jindal steel jindal logo
5379487