Logo
सीएम साय ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाक़ात की...प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शाम होते ही ताले लग जाते हैं। छत्‍तीसगढ़ और जम्‍मू-कश्‍मीर में लिथियम के भंडार मिले हैं।

रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात की और उन्हें पीएम बनने की बधाई दी। सीएम श्री साय ने तक़रीबन 20-25 मिनट तक उनसे बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बातचीत की है। बीमार पड़िए लेकिन टाइम देखकर...क्योंकि, पलारी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शाम होते ही ताले लग जाते हैं। इसके बाद मरीजों को इलाज के लिए मरीजों को जिला अस्पताल पलारी लेकर जाना होता है। देश में अब तक छत्‍तीसगढ़ और जम्‍मू- कश्‍मीर में लिथियम के भंडार मिले हैं। छत्‍तीसगढ़ के कटघोरा स्थित पहले लीथियम खदान की नीलामी की गई है। जिसकी जानकारी केंद्र सरकार ने सार्वजनिक कर दी गई है।

मंगलवार की बड़ी खबरें 

शाह से मिले साय : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृहमंत्री से की प्रदेश सरकार के कामकाज पर चर्चा : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाक़ात की और उन्हें पीएम बनने की बधाई दी। सीएम श्री साय ने तक़रीबन 20-25 मिनट तक उनसे बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बातचीत की है। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट और माओवादी विरोधी अभियानों की जानकारी दी। वहां से निकलकर उन्होंने दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सांसदों से संसद भवन में मुलाकात की। इस दौरान राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद विजय बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई सांसदों से मुलाकात की। 

बीमार पड़िए... लेकिन टाइम देखकर : यहां शाम होते ही अस्पतालों में लग जाते हैं ताले : बीमार पड़िए लेकिन टाइम देखकर... क्योंकि, पलारी ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शाम होते ही ताले लग जाते हैं। इसके बाद मरीजों को इलाज के लिए मरीजों को जिला अस्पताल पलारी लेकर जाना होता है। इस दौरान मरीजों की तबीयत और बिगड़ जाती है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार ने यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले हैं और यहां के ग्रामीण चिकित्सकों जिन्हें RMA  कहा जाता है के साथ ही पूरा मेडिकल स्टाफ और सेटअप तैयार है। 

अब कटघोरा की खदान से निकलेगा लिथियम : इलैक्ट्रानिक वाहनों के लिए इसी से बनती है बैटरी, कोलकाता की कंपनी को मिला ठेका : देश में अब तक छत्‍तीसगढ़ और जम्‍मू- कश्‍मीर में लिथियम के भंडार मिले हैं। छत्‍तीसगढ़ के कटघोरा स्थित पहले लीथियम खदान की नीलामी की गई है। जिसकी जानकारी केंद्र सरकार ने सार्वजनिक कर दी गई है। केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी तथा कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने यह जानकारी साझा की है। लिथियम ब्लॉक का टेंडर कोलकाता बेस्ड माइकी साउथ माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है।

चंदन नहीं विभाग की नाक काट ले गए चोर : फारेस्ट दफ्तर से लगे क्षेत्र से करोड़ों की चोरी के बावजूद विभाग के हाथ खाली :  राजधानी रायपुर स्थित विधानसभा भवन के पीछे वन विभाग के कार्यालय और आवासीय परिसर से चंदन के पेड़ काटने और उसकी तस्करी का मामला सामने आया है। इससे विभाग को एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। मामले का खुलासा तब हुआ जब विभाग के चौकीदार ने इलाके का जायजा लिया। उसने देखा कि, दस एकड़ में फैले हुए वन क्षेत्र में करीब 25-30 पेड़ों की कटाई की गई है जिसकी कीमत 5-6 लाख रुपए है। 

10वीं-12वीं के छात्रों के लिए सुनहरा मौका : माशिम ने जारी की दूसरी परीक्षा तिथि, 7059 स्टूडेंट्स ने किया आवेदन :  छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में फेल हुए छात्रों के लिए एक और मौका है। इस सत्र से बोर्ड की मुख्य परीक्षा दो बार होगी। हाई स्कूल की दूसरी बार आयोजित परीक्षा में अब तक 7059 छात्रों के आवेदन आएं हैं। हायर सेकेंडरी एग्जाम में दूसरी बार शामिल होने के लिए 6826 छात्रों ने आवेदन किया। इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के छात्र भी आवेदन कर रहे हैं। 23 जून तक प्रथम श्रेणी के 140, द्वितीय श्रेणी के 238, तृतीय से 21, कुल 399 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। 

5379487